चरित्र प्रमाण पत्र आवेदन के लिए लगी लंबी लाइन विचौलिए काट रहे मलाई

 

रिपोर्ट
राहुल कुमार वर्मा
लखीमपुर-खीरी संदेश महल समाचार

पंचायत चुनाव के मद्देनजर चुनाव में भाग लेने वाले सभी प्रकार के प्रत्याशियों ने चुनाव में लगने वाले दस्तावेजों में एक चरित्र प्रमाण पत्र को भी मान लिया तथा चरित्र प्रमाण पत्र बनवाने के लिए पुलिस अधीक्षक कार्यालय लखीमपुर में लंबी लाइन लगी हुई है। चरित्र प्रमाण पत्र आवेदन जमा करने के लिए प्रत्याशी स्वयं या अधिवक्ता के माध्यम से अपना आवेदन पत्र जमा कर रहा है। कुछ लाभार्थी स्वयं जमा करने के लिए सुबह 9:00 बजे से ही सबसे आगे अपना नंबर लगा देते हैं। पूरे जनपद के चरित्र प्रमाण पत्र केवल लखीमपुर मुख्यालय पर ही जमा किए जा रहे हैं। जबकि यह अभी तय नहीं हुआ है कि चरित्र प्रमाण पत्र चुनाव में लगना संभव है य नहीं जैसा सरकार की गाइडलाइन आएगी वैसा तय किया जाएगा आवेदन जमा करने का समय प्रातः 10:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक निर्धारित है तो वहीं दूसरी तरफ ₹5 वाला आवेदन ₹10 और ₹20 में कचहरी में बेचा जा रहा है।

error: Content is protected !!