झांसी रेलवे स्टेशन नाम बदलने की पूरी तैयारी, केंद्र ने प्रदेश सरकार से अविलंब मांगी राय

 

रिपोर्ट/ जेपी रावत
झांसी संदेश महल समाचार

प्रदेश के एक और रेलवे स्टेशन का नाम बदलने की पूरी तैयारी हो चुकी है। केंद्र सरकार ने प्रदेश सरकार से राय मांगी है और अविलंब रिमाइंडर भेज कर राय दिये जाने को कहा है। गौरतलब हो कि प्रदेश सरकार को केंद्रीय गृह विभाग की ओर से भेजे गए पत्र में कहा गया है कि झांसी रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर वीरांगना लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन किए जाने का प्रस्ताव है। इस विषय में प्रदेश सरकार को पूर्व में भी पत्र भेजे जा चुके हैं। किंतु प्रदेश सरकार द्वारा कोई जवाब नहीं दिया गया। पहला पत्र 13 अगस्त 2020 को भेजा गया था। प्रदेश सरकार की ओर से जवाब न मिलने पर 1 अक्तूबर 2020 और 14 जनवरी को दोबारा पत्र भेजा गया, लेकिन प्रदेश सरकार की ओर से फिर कोई जवाब नहीं मिला। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने तीसरा रिमाइंडर प्रदेश सरकार को भेजकर अविलंब राय देने को कहा है।

error: Content is protected !!