जेपी रावत
लखनऊ संदेश महल समाचार
धोखे से शादी करने और जबरन धर्म परिवर्तन कराने का एक मामला सामने आया।जिसमें अफजल नाम के व्यक्ति ने खुद को राजीव बताकर एक महिला से आर्य समाज मंदिर में प्रेम विवाह किया।शादी के कुछ सालों बाद आरोपी ने महिला को धर्म परिवर्तन का जोर दिया। महिला के विरोध करने पर आरोपी ने बच्चों समेत अपनी पत्नी को घर में जिंदा जलाने की कोशिश की।

महिला ने किसी तरह घर से बाहर निकलकर अपनी जान बचाई और थाने में शिकायत की है। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी पर यूपी विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज करके गिरफ्तार कर लिया है।
गौरतलब हो कि पीड़ित महिला के अनुसार उसकी वर्ष 2009 में राजीव उर्फ अफजल से मुलाकात हुई थी।अफजल ने खुद को अनाथ बताकर महिला से 13 फरवरी 2009 को आर्य समाज मंदिर में विवाह रचाया।शादी के बाद उनके दो बच्चे हुए थे। इन बच्चों का नाम राजीव ने दूसरे मजहब से जुड़ा हुआ रखने के लिए कहा तो आपस में तनातनी शुरू हो गई। पीड़ित महिला ने बाद छानबीन करने पर महिला को राजीव का असली नाम मोहम्मद अफजल सिद्दीकी पता चला। इसके साथ ही उसके माता-पिता के बारे में भी पता चल सका। महिला का यह भी आरोप है कि अफजल उसे धर्म परिवर्तन करने के साथ साथ ही दूसरे लोगों से संबंध बनाने को भी मजबूर करता था। मेरे द्वारा विरोध करने पर अफजल मारपीट करता था।जिसे लेकर मैंने कई बार थाने में शिकायत भी की किंतु किसी भी तरह की कोई सुनवाई नहीं हुई। बुधवार की रात जब मैं बच्चों के साथ घर में अकेली थी तभी अफजल ने घर का दरवाजा बाहर से बंद करके घर में आग लगा दी। बचाव के लिए 112 कंट्रोल रूम पर फोन किया। जिसके बाद पुलिसकर्मिंयो ने महिला एवं बच्चों को बाहर निकाला है।इस घटना को लेकर फिर से थाने में शिकायत की है। जिसके बाद मामले की गंभीरता को देखते हुए अफजल, उसके माता-पिता एवं धर्म गुरुओं पर ठाकुरगंज थाने में जानलेवा हमला करने व यूपी विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।