रिपोर्ट- जेपी रावत
सहारनपुर संदेश महल समाचार
हुज्जतुल इसलाम वलमोस्लेमिन मौलाना फरीदुल हसन साहब प्रनस्पल जमये नाज़मिया कि सेहत के लिए मोमिन सहारनपुर ने दिल की गहराइयों से दुआएं की।
मौलाना मिर्जा फरहत नजफी ने अपने आवास पर दुआ कूमेल के बाद आप की शख्सियत और खानदान की इलमी अदबी सियासी समाजी ख़िदमात का जिक्र करते हुए बताया कि आप आयतोल्लाह हमीदुल हसन साहब के पुत्र ओर हिन्दुस्तान के सबसे बड़े इडारे जामये नाज़मिया के प्रनसपल है। परवरदीगार उनको जल्द से जल्द सेहत अता फरमाए काफ़ी तादाद मे ओलामा और मोमेनीन जिनमें मौलाना जहीर हैदर मौलाना रेजा हुसैन और तलाबा ने भी दुआ की ओर लोगों से ज़्यादा से ज़्यादा आप कि सेहत के लिए दुआ करने की गुजारिश की।