उमेश बंशल
लखीमपुर-खीरी संदेश महल समाचार
होली पर दिल्ली से पहली बार फ्लाइट से अपने घर आने-जाने का मौका मिल सकेगा। एयरलाइंस की दिल्ली-बरेली-दिल्ली हवाई सेवा का नया शेड्यूल 28 मार्च रविवार से बदल जाएगा। इसके तहत अब दिल्ली से दोपहर 12:30 और बरेली से दोपहर दो बजे उड़ान संचालित होगी।
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर आठ मार्च को एलायंस एयरलाइंस ने दिल्ली-बरेली-दिल्ली हवाई सेवा शुरू की थी। नियमित उड़ान 10 मार्च से शुरू र्हुइं थीं। हवाई सेवा का शेड्यूल रविवार 28 मार्च से बदला जा रहा है। कंपनी ने इस आशय का पत्र जारी कर दिया है। इसके तहत बुकिंग और सेवा प्रदाताओं ने भी संशोधन कर लिए हैं।
दिल्ली से सुबह नौ बजे और बरेली से 10:30 बजे उड़ान हो रही है। 28 मार्च रविवार से उड़ान का समय बदल जाएगा। उड़ान के दिन भी बदल दिए गए हैं। प्रस्तावित समय सारणी के अनुसार सोमवार को भी सेवा उपलब्ध होगी, लेकिन मंगलवार और शनिवार को उड़ान नहीं होगी। यानी दिल्ली-बरेली-दिल्ली सोमवार, बुधवार, शुक्रवार और रविवार को नए शेड्यूल पर उड़ान होगी। उड़ान अवधि एक घंटा ही रखी गई है।
बरेली एयरपोर्ट निदेशक राजीव कुलश्रेष्ठ ने बताया कि नया शेड्यूल जारी होने के साथ ही एयरपोर्ट प्रशासन ने उसी के अनुसार तैयारी कर ली है। होली पर यह पहला मौका होगा जब दिल्ली से आने और जाने वालों का एक घंटे में सफर पूरा हो जाएगा।