प्रेमी रिफाकत प्रेमिका के साथ खुदकुशी करने दिल्ली से पहुंचा गांव दोनों ने गले लगाया मौत

 

रिपोर्ट
जेपी रावत
बरेली संदेश महल समाचार

गांव बैहर जागीर में रिफाकत और उसकी प्रेमिका की आत्महत्या की खबर पर पूरा गांव सन्न रह गया। लोग इस बात पर यकीन नहीं कर पा रहे थे कि रिफाकत प्रेमिका के साथ आत्महत्या करने दिल्ली से आया था। बताया जा रहा है कि साल भर से दोनों की मुलाकात तक नहीं हुई थी लेकिन इसके बावजूद पिछले दिनों जब युवती के पति ने मायके से उसे बुलाकर ले जाना चाहा तो उसने इनकार कर दिया।
रिफाकत के युवती से चार सालों से प्रेम संबंध थे लेकिन अलग समुदायों का होने के कारण गांव में उनके प्रेम संबंधों की चर्चा शुरू होते ही युवती के घरवालों ने आनन-फानन उसकी शादी कर दी थी। युवती ने आठवीं तक पढ़ाई की थी लेकिन युवक अनपढ़ था और दिल्ली में सिलाई का काम करता था। दोनों की मौत को लेकर उनके परिवार वालों ने न किसी पर आरोप लगाया है न ही पुलिस में कोई शिकायत की है। उनके प्रेम संबंधों को लेकर भी दोनों के परिवार वाले चुप्पी साधे हुए हैं।
गांव वालों के मुताबिक युवक-युवती के प्रेम संबंधों की गांव में चर्चा के बाद युवती के घरवालों ने बदनामी के डर से लॉकडाउन के दौरान एक मार्च 2020 को पीलीभीत में उसकी शादी कर दी। इसके बाद दोनों की मुलाकात तो नहीं हुई लेकिन फोन पर वे एक-दूसरे के संपर्क में रहे। होली पर युवती मायके आई तो उसके एक-दो दिन बाद ही युवक भी आ गया। मंगलवार रात परिवार वालों के सोने के बाद दस बजे दोनों अपने घरों से गायब हो गए और फिर बुधवार सुबह गांव के बाहर झोंपड़ी में मृत मिले।
लोगों का कहना है कि युवक के पास कृषि भूमि नहीं है लिहाजा उसके घर में कीटनाशक दवा होने की संभावना कम है। उन्होंने आशंका जताई कि युवती ही अपने घर से कीटनाशक की थैली लेकर आई, जिसे खाकर दोनों ने जान दे दी। युवती के पिता का कहना है कि रात करीब दस बजे बेटी ने उन्हें खाना खिलाया, जिसके बाद वह पशुशाला में सोने चले गए। घरवालों को उसके हाव-भाव से बिल्कुल भी यह अहसास नहीं था कि वह ऐसा करेगी। वहीं, युवती के पति का कहना है कि वह उसे लेने के लिए आना चाहता था लेकिन उसने होली बाद ही घर जाने की बात कही थी।
रात में ही हुआ दोनों का अंतिम संस्कार
एसओ राजेंद्र सिंह सिरोही ने बताया कि रात करीब आठ बजे युवती के घरवालों ने देवहा नदी किनारे उसका अंतिम संस्कार कर दिया और उसके कुछ ही देर बाद युवक के परिवार वालों ने भी उसे सुपुर्दे खाक कर दिया। मामला दो समुदायों से जुड़ा होने के चलते गांव में पुलिस तैनात की गई है। साथ ही दोनों पक्षों ने पुलिस को लिखकर दिया है कि उन्हें किसी से कोई शिकायत नहीं है और वे कोई कार्रवाई नहीं चाहते हैं।
खेतों पर बनी झोपड़ी में मृत मिले दोनों
बुधवार सुबह करीब छह बजे बैहर जागीर के मोहम्मद आसिफ गांव के बाहर अपने खेत पर बनी झोंपड़ी में पहुंचे तो उन्होंने अंदर पड़े बिस्तर पर युवक-युवती को लेटा पाया। युवती को उठाने की कोशिश की तो वह बिस्तर से गिर पड़ी। युवती के साथ लेटे रिफाकत की भी मौत हो चुकी थी। बिस्तर के पास ही फसल में इस्तेमाल की जाने वाली कीटनाशक दवा का पैकेट और एक गिलास रखा था जिसमें दवा घुली हुई थी। आसिफ ने इसके बाद रिफाकत और युवती के परिवार वालों के साथ पुलिस को सूचना दी। दोनों शव की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण जहर बताया गया है।
युवक-युवती ने प्रेम संबंधों की वजह से जहर खाकर खुदकुशी की है। किसी ने कोई आरोप नहीं लगाया है। हालांकि गांव में पुलिस तैनात कर दी गई है।

error: Content is protected !!