गेहूं खरीद को गंभीरता से न लेने वाले छह केंद्र प्रभारियों को कारण बताओ

 

जेपी रावत
बाराबंकी संदेश महल समाचार

उत्तर प्रदेश के जनपद बाराबंकी में गेहूं खरीद को गंभीरता से न लेने वाले छह केंद्र प्रभारियों को कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब तलब किया गया है।डिप्टी आरएमओ के निरीक्षण में नदारद मिले दो केंद्र प्रभारियों पर भी कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू की गई है।
जिला खाद्य विपणन अधिकारी संतोष द्विवेदी ने बताया कि गेहूं खरीद की तैयारियों से संबंधित फोटो विभागीय पोर्टल पर अपलोड करना था लेकिन टिकैतनगर केंद्र प्रभारी पीयूष श्रीवास्तव, रामनगर के शीतला प्रसाद, हरख की श्वेता सिंह, भिटरिया के सौरभ श्रीवास्तव और सूरतगंज केंद्र प्रभारी विवेकानंद सिंह ने यह फोटो पोर्टल पर अपलोड नहीं किया।
गोपनीय तरीके से इसकी जांच कराई गई तो पता चला कि ये प्रभारी बुधवार को केंद्र पर गए ही नहीं। इससे साफ होता है कि ये लोग गेहूं खरीद के प्रति गंभीर नहीं हैं। इस पर इन सभी को कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब तलब किया गया है।
जिला खाद्य विपणन अधिकारी ने बताया कि बुधवार को किए गए निरीक्षण में टिकैतनगर और रामनगर के केंद्र प्रभारी केंद्र पर मौजूद नहीं मिले। इस पर इनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू की गई है। इसके साथ ही सभी केंद्र प्रभारियों को निर्देश दिए गए हैं कि गेहूं खरीद में लापरवाही पाए जाने पर किसी भी केंद्र प्रभारी को बख्शा नहीं जाएगा।
जिले में तैनात मार्केटिंग के पांच अधिकारियों के हट जाने के बाद केंद्र प्रभारियों की खासी कमी आ गई है। गेहूं खरीद प्रभावित न हो, इसे देखते हुए जिला खाद्य विपणन अधिकारी ने उच्चाधिकारियों की संस्तुति के बाद नवीन मंडी में खुले कांटा नंबर दो का अतिरिक्त चार्ज तरुण मिश्रा, सफदरगंज मंडी के कांटा नंबर दो का चार्ज पवन अग्रहरि और हैदरगढ़ में कांटा नंबर दो का चार्ज आलोक रंजन को दिया है।

error: Content is protected !!