खरीद केंद्रों पर पसरा रहा सन्नाटा पहले दिन नहीं हुई बोहनी

 

रिपोर्ट
सूर्य प्रकाश मिश्र
सीतापुर संदेश महल समाचार

अधूरी तैयारियों के बीच जिले में गुरुवार से गेहूं की सरकारी खरीद का कार्य शुरू हुआ। अधिकांश गेहूं क्रय केन्द्रों पर खरीद के पहले दिन सन्नाटा छाए रहने से खरीद की बोहनी तक नहीं हो सकी। इस दौरान कई खरीद केंद्रों पर गेहूं खरीद के बैनर लगा जिम्मेदार प्रबारी केंद्र से गायब मिले। दूसरी तरफ खरीद कार्य से जुड़ी एजेंसियों के जिम्मेदारों का कहना है कि अभी नाममात्र को ही गेहूं की फसल कटान होने के कारण ही सरकारी खरीद धीरे धीरे जोर पकड़ेगी।
गेहूं खरीद के लिए नवीन गल्ला मंडी महमूदाबाद में सात क्रय केंद्र बनाए गए हैं। जिसमे खाद्य रसद विभाग,महमूदाबाद मंडी, खाद्य रसद विभाग पहला एट महमूदाबाद मंडी, पीसीएफ सहकारी संघ बासुरा एट महमूदाबाद मंडी, साधन सहकारी समिति लि.सदरपुर एट महमूदाबाद मंडी,साधन सहकारी समिति पोखरा कला महमूदाबाद मंडी,मंडी समिति कृषि उत्पादन मंडी समिति महमूदाबाद मंडी, पीसीएफ महमूदाबाद मंडी में गुरुवार एक अप्रैल से गेहूं खरीद शुरू होनी थी लेकिन पहले दिन किसी भी सेंटर पर खरीद का खाता नहीं खुला।

इसी तरह लहरपुर मंडी समिति में खाद्य एवं रसद विभाग के क्रय केन्द्र पर मात्र बैनर लगाकर खरीद कार्य शुरू करने की औपचारिकता पूरी दिखी। केन्द्र पर न तो प्रभारी मौजूद दिखा और न ही कोई अन्य जिम्मेदार। ठठेरी टोला स्थित सहकारी संघ में पीसीएफ का क्रय केन्द्र भी बंद मिला। सचिव राजेश कुमार ने बताया कि बुधवार रात को केन्द्र संचालित करने की जानकारी दी गयी थी।
जिले में सरकारी कोटे की गेहूं खरीद के लिए छह एजेंसियों के 162 क्रय केन्द्र संचालित किए गए हैं। हर केंद्र पर तौल के लिए दो कॉटे की व्यवस्था के साथ खरीद के न्यूनतम समर्थन मूल्य को भी बाजार भाव से ज्यादा 1975 रूपया निर्धारित किया गया है। खरीद कार्य से जुड़े किसानों की सुविधा के लिए जिला खाद्य विपणन कार्यालय में एक कंट्रोल रूम भी स्थापित किया गया है।
यहां खरीद से जुड़ी शिकायतों को बताया जा सकता है। गल्ला व्यापारी सुरेंद्र चौधरी ने बताया कि अभी गेहूं सही ढंग से न पक पाने के कारण कटाई कार्य रफ्तार नहीं पकड़ पाया है। दो-तीन दिन से चल रही गरम हवा के कारण तापमान में हुई बढ़ोत्तरी से 10 अप्रैल तक खेतों में खड़ी फसल के पूरी तरह पक जाने की उम्मीद है।
शहर स्थित नवीन गल्ला मंडी में खाद्य विपणन विभाग के क्रय केन्द्र पर दो किसानों ने 143 कुुंतल गेहूं तौलवाया। एडीएम व प्रभारी खरीद विनय कुमार पाठक ने दोनों किसानों को माला पहनाकर सम्मानित किया।
मंडी स्थित सभी केन्द्र प्रभारियों को निर्देश दिया गया कि खरीद से पहले तौल कॉटे की शुद्धता पूरी तरह परख ली जाए। क्षेत्रीय विपणन अधिकारी अभिषेक तिवारी ने बताया कि पहले दिन ग्राम बनेहटा निवासी किसान हरदीप सिंह एवं परमिंदर से 143 कुंतल गेहूं खरीदा गया।सभी खरीद केंद्रों पर शासन से जारी निर्देशों के अनुसार व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराने को निर्देशित किया गया है। इसमें किसी भी तरह की लापरवाही मिलने पर संबंधित क्रय एजेंसी को इसका सीधा जिम्मेदार मान कार्रवाई के घेरे में लाया जाएगा। पहले दिन सीतापुर मंडी में खाद्य विभाग के क्रय केन्द्र पर दो किसानों से 143 कुुंतल गेहूं खरीदा गया है।

 

error: Content is protected !!