बहन की हत्या के बाद भाई को मारी गोली, पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज

 

रिपोर्ट
हिमांशु यादव
मैनपुरी संदेश महल समाचार

जनपद मैनपुरी थाना क्षेत्र कुरावली सुमंत कुमार पुत्र अजब सिंह दिनांक:- 6/04/2021 को अपने मामा उमेश चंद्र पुत्र स्व0 सियाराम निवासी बेरियाहार थाना दन्नाहार मैनपुरी के बुलाने पर मैनपुरी ब्लॉक मैं गया था!वहां पर सुमंत और उनके मामा बी0डी0सी0 के चुनाव हेतु कागजात तैयार कर रहे थे।

घायल पीड़ित सुमंत

करीबन समय लगभग 11:30 बजे रमेश चंद्र पुत्र अच्छेलाल, ओमकार पुत्र रमेश चंद्र निवासी ग्राम खड़ीत थाना जसराना जिला फिरोजाबाद दो अज्ञात साथियों के साथ आए और कहने लगे कि आपकी बहन तो अब जीवित नहीं हो सकती है! लेकिन आप जितना रुपया चाहो आपको देने को तैयार हूँ! फैसला कर लो उस पर सुमंत ने कहा कि आप लोगों ने दहेज के कारण मेरी बहन की हत्या कर दी कितना भी रुपया दे दो मैं फैसला नहीं करूंगा इस पर उन लोगों ने धमकी दी कि यदि मेरी बात नहीं मानोगे तो गवाही देने से पहले ऊपर पहुंचा दूंगा इस मौके पर मौजूद मामा उमेश चंद्र परिवार के लोग कौशल और सुमित थाना दन्नाहार जिला मैनपुरी यदि ने विरोध किया तो उक्त लोगो ने देख लेने की धमकी देकर मारुति वैन से चले गए! प्रार्थी सुमंत अपराध स0523/20 धारा 498ए,304वी IPC थाना जसराना जिला फिरोजाबाद का वादी है! कुछ देर बाद सुमंत अपनी बाइक से अपने घर कुरावली जा रहा था जैसे ही समय करीब 12:30 बजे दिन गेलानाथ पुल के बाईपास रोड पर 500 मीटर दूरी पहुंचा पहले से नाजायज तमंचो सेे लैस उक्त रमेश चंद व ओंमकार ने जान से मारने की नियत से फायरिंग कर दी सुमंत गंभीर रूप से घायल हो गया मुलजिम मौके से भाग गए सुमंत को जान से मारने की कोई कसर नहीं छोड़ी लेकिन सुमंत के सीने की जगह गोली हाथ की भुजा में लगी जिससे सुमंत पूर्ण रूप से घायल हो गया मौके पर मौजूद लोगों ने कुरावली अस्पताल पहुंचाया हालत गंभीरता को देखकर पहले जिला अस्पताल मैनपुरी फिर वहां से सैफई रेफर कर दिया गया जब आराम होने पर रिपोर्ट दर्ज कराने थाने आया पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है और सुमंत ने पुलिस से दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई करने की मांग की पुलिस ने दो अज्ञात और दो नाम दर्ज आरोपियों के नाम 307 का मुकदमा दर्ज कर लिया है! गौरतलब है कि अब पुलिस आरोपियों को कितने दिनों में गिरफ्तार कर रही है।