रिपोर्ट
शिवम मिश्रा
बाराबंकी संदेश महल समाचार
रामनगर तहसील क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत बतनेरा के सद्दुल्लापुर गांव में भीषण आग लग गई।आग लगने के समय घर में कोई नहीं था परिवार के सभी लोग खेत में गेहूं काट रहे थे।

सूचना मिलने पर आनन-फानन में ग्रामीणो करीब एक घंटे कड़ी मशक्कत की तब आग पर काबू पाया गया। ग्रामीणों की तमाम कोशिशों के बावजूद तीन घर जलकर राख हो गए। दुखीराम पुत्र द्वारिका का घर व कई कुंतल अनाज जलकर राख में मिल गया। वही प्रेम पुत्र दुखीराम का घर चारपाई और बक्सा में रखे हुए बीवी बच्चों के कपड़े जलकर राख में तब्दील हो गए। राजमल पुत्र खुशीराम की माने तो कई कुंटल गेहूं चावल का आटा सहित चारपाई कपड़ा और झोपड़पट्टी के रूप में बना आशियाना उजड़कर राख में बदल गया। हालांकि कुछ देर बाद सूचना पर पहुंचे ग्राम पंचायत बतनेरा, हेतमापुर के ग्राम प्रधान राजेश कुमार ने गरीबों के जले आशियाने पर चिंता जताई और सरकार से मुआवजा दिलाने की बात कही है।अब देखने वाली बात यह है कि शासन और प्रशासन द्वारा इन गरीब परिवार को क्या सहायता दिलाई जाती है।