रिपोर्ट
सुब्रत मिश्रा
उन्नाव संदेश महल समाचार
जनपद उन्नाव हसनगंज थाना क्षेत्र के गांव पिछवाड़ा गांव का है। प्रधान पद प्रत्याशी राजू मौर्य पुत्र ईश्वर दीन मतदाताओं को अपने पक्ष में करने के लिए हलवाई के माध्यम से जलेबी और समोसे बनवा रहा था। मोहान चौकी प्रभारी को इसकी जानकारी मिली। उन्होंने अपने हमराही सिपाहियों के साथ मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया। पुलिस को देखतेे ही मौके पर हड़कंप मच गया। इसके पहले की भागने का मौका मिलता। पुलिस ने सभी को अपनी गिरफ्त में ले लिया! पुलिस ने मीठे गुडवर्क में वैरायटी बढ़ाई अबकी बार मीठे के साथ समोसे भी जब्त पुलिस अधीक्षक उन्नाव के कुशल निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक क्षेत्राधिकारी हसनगंज की कुशल पर्यवेक्षण में आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को सकुशल संपन्न कराने हेतु चलाए जा रहे!अभियान क्रम में थाना हसनगंज पुलिस द्वारा चुनाव प्रचार व वोटरों को लुभाने हिट बट रहे 2 कुंतल जलेबी 1050 पीस समोसा एवं इनको निर्माण कराने का सामान भट्टी,मैदा,घी, सिलेंडर व अन्य सामान बरामद कर 10 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया! गिरफ्तारी व बरामदगी के संबंध में थाना हसनगंज पर मु0अ0स0 96/2021 धारा 188/269/270/171च भा0दं0वि0 पंजीकृत किया गया।