भारत रत्न डॉ बाबासाहेब के नाम और काम की गूंज अमेरिका तक-सांसद डांगी

 

रिपोर्ट
दिनेश मेघवाल
आबूरोड राजस्थान संदेश महल समाचार

उपखड महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति के संयोजक ललित सिंह सांखला ने बताया कि अंबेडकर की 130 वी जयंती के अवसर पर प्रशासन ओर उपखड महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति की सयुक्त संगोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन स्थानीय दरबार स्कूल में राज्यसभा सांसद नीरज डांगी के मुख्यातिथि में आयोजित हुआ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद नीरज डांगी ने बाबा भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्पमाला चढ़ाकर कार्यक्रम की शुरुआत करी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कार्यक्रम के मुख्यातिथि राज्यसभा सांसद नीरज डांगी ने कहा कि डॉ. भीमराव अम्बेडकर एक ऐसे युग पुरुष थे जिनका जीवन देशहित को समर्पित था डांगी ने कहा कि भारत रत्न बाबासाहेब के नाम ओर काम की गूंज अमेरिका तक है जहा नामचीन कोलंबिया युनिवर्सटी के गेट पर बाबा सहाब की प्रतिमा लगी हुई है देश की एकता हेतु उनकी सकारात्मक सोच, राष्ट्रीय स्तर पर दूरदर्शी दृष्टिकोण और व्यक्तिगत जीवन में उनकी योग्यताएं अतुलनीय थीं आइये उनके जन्म दिवस पर उनके द्वारा दिखाये गये मार्ग पर चलने के प्रण को दोहराएं एवं उनके जीवन से प्रेरित होकर देशहित में अपनी भागीदारी निभाएं कार्यक्रम की शुरुवात में उपस्थित कार्यक्रम के अतिथियों और जीवन दर्शन समिति के पदाधिकारियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथि के रूप में समिति सयोजक ललित सिंह सांखला सहसंयोजक सुरेन्द्र छावरा अमित जोशी तहसिलदार रामस्वरूप जोहर ब्लॉक शिक्षा अधिकारी दलपत राज पुरोहित पूर्व विधायक लालाराम गरासिया सावर्जनिक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता रमेश बराड़ा उपस्थित रहे इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए समिति के सयोजक ललित सिंह सांखला समिति के जिला सदस्य एवं नगर अध्यक्ष अमित जोशी ने कहा कि बाबा के बनाए संविधान और संघर्ष के कारण ही आज हम इस आजाद और अखंड भारत में खड़े हैं हम सभी को बाबा साहब के त्यागो ओर शहादत को नमन करना चाहिए इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला समिति पूर्व विधायक लालाराम गरासिया ने अपने उद्बोधन में कहा कि इस तरह के आयोजन कराने के पीछे राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का एकमात्र उद्देश्य यह है की हम सभी यह जान सके कि किन बलिदान और त्याग के कारण हम आज आजाद भारत में जीवन व्यतीत कर रहे हैं।

 

कार्यक्रम तस्वीर

कार्यक्रम को ब्लॉक शिक्षा अधिकारी दलपत राजपुरोहित समनवयक विरेंद्र त्रिवेदी ने भी बाबा साहब के जीवन पर प्रकाश डाला कार्यक्रम को गांधी जीवन दर्शन समिति के सह संयोजक सुरेंद्र छावरा जिला समिति सदस्य पूर्व नेता प्रतिपक्ष जेपी सिंह राजेन्द्र सैनी हाजी नूर मोहमद गजेन्द्र काग हाजी वजीर पठान ने भी बाबा सहाब अंबेडकर के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उन की नीतियों पर अमल करने पर जोर दिया इस अवसर पर कार्यक्रम में पार्षद भवनिष बारोट कैलाश माली सुरेश बंजारा जितेन्द्र बंजारा अवनि जोशी साक्षी सक्सेना सुमीत जोशी चेतन चौहान अजय बंजारा आदिल जुनेद हैदर पठान मनीष शर्मा लक्ष्मीकांत चौहान निखिल जोशी प्रदीप सक्सेना सागर अग्रवाल आरिफ पठान एडवोकेट ओबीसी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष दलपत प्रजापत जिला उपाध्यक्ष राजेश गहलोत पूर्व पार्षद जितेन्द्र परिहार मोहमद असलम जिला कांग्रेस सचिव दिलीप शर्मा समाजसेवी हरिओमशर्मा सतनारायण शर्मा डाक्टर शेर मोहमद यूथ के ब्लॉक अध्यक्ष चेतन चौहान नगर कांग्रेस सचिव हिलपेश गोयल मनोज कुमार जेपी सिंह अर्बुद कन्या विद्यालय की प्रधानाचार्य सुरभी सिंगल महात्मा गांधी दरबार स्कूल के प्रधानाचार्य सतीश पुरोहित सहित राज्य सरकार के कई अधिकारीगण उपस्थित थे।

error: Content is protected !!