रिपोर्ट
राजेश प्रताप सिंह
बाराबंकी संदेश महल समाचार
सराफा दुकान पर बैठी एक बालिका को दो बदमाशों ने अगवा करने की कोशिश की। मामला उत्तर प्रदेश के जिला बाराबंकी से जुड़ा है यहां एक बालिका सराफा की दुकान पर बैठी थी। तभी वैन सवार दो बदमाशों ने झांसा देकर अगवा करने की कोशिश कर रहे थे कि मौके पर परिवारजनों के आ जाने पर बदमाश भाग निकलने में कामयाब हो गए। सूचना पर पुलिस बदमाशों को ढूंढ़ने में लगी हुई है।
गौरतलब हो कि बालिकाएं कितनी सुरक्षित है जिसका यह घटना ज्वलंत उदाहरण है।बदमाशों के हौसले इतने बुलंद हैं कि दिन दहाड़े एक बालिका को अगवा करने की कोशिश की गई।
कोतवाली नगर के मुहल्ला कटरा के अभिषेक रस्तोगी की करीब 11 वर्षीय पुत्री अदिति रस्तोगी करीब 11 बजे अपने घर के बाहर बनी सराफा दुकान पर बैठी थी। अभिषेक किसी काम से बैंक गए थे। परिवार के अन्य सदस्य घर में थे। करीब सवा ग्यारह बजे ग्रे रंग की एक वैन दुकान पर रुकी और उसमें से दो युवक उतरे। युवकों ने अदिति से कहा कि तुम्हारे पापा बीमार हो गए हैं और बुला रहे हैं। बच्ची ने पापा के बैंक जाने की बात कही तो बदमाशों ने बताया कि बैँक में ही बीमार हुए हैं। पिता को बीमार सुनकर बच्ची रोने लगी। तभी सामने घर में रहने वाले परिवार के अन्य लोग आए और रोने की वजह पूछने लगी तभी दोनों युवक वैन पर सवार होकर भाग गए।