साहब मेरे पति को बचा लो…………?

 

प्रवीन कुमार मैनपुरी संदेश महल समाचार

ऑक्सीजन लेवल कम होने के चलते जहां अफरा तफरी मची है वहीं मरीज लगातार जिला अस्पताल पहुंच रहे हैं।एक मरीज के साथ पहुंचे परिजनों की हालत देखकर हर कोई भावुक हो गया। मां और बेटी एसडीएम और अस्पताल प्रशासन के अधिकारियों के सामने गुहार लगा रही थीं। साहब मेरे पति को बचा लो, साहब मेरे पिता के लिए ऑक्सीजन और बेड दिलवा दो…यह कहते हुए मां-बेटी ने अफसरों से मदद की गुहार लगाई। एसडीएम ने मां-बेटी को मरीज के उपचार का भरोसा दिलाया है।शाम करीब पांच बजे जिला अस्पताल में भोगांव निवासी जितेंद्र सिंह को लेकर उनकी पत्नी विनीता देवी और बेटी गुड्डी देवी पहुंचीं।

अधिकारियों के आगे पिता के इलाज के लिए गिड़गिड़ाती बेटी

जितेंद्र सिंह को सांस लेने में दिक्कत हो रही थी। उनको बेड नहीं मिल रहा था। लगातार बिगड़ती हालत देख विनीता और उनकी बेटी के आंसू नहीं थम रहे थे। मां-बेटी को जब जिला अस्पताल में बेड और ऑक्सीजन न होने की जानकारी मिली तो वे यहां मौजूद एसडीएम और अस्पताल प्रशासन के पास पहुंच गईं। विनीता प्रशासनिक अधिकारियों के सामने घुटनों के बल हो गई और बोली साहब मेरे पति को बचा लो। बेटी गुड्डी अधिकारियों से हाथ जोड़कर निवेदन करने लगी कि पिता के लिए बेड और ऑक्सीजन दिलवा दो। एसडीएम ऋषि प्रकाश ने तुरंत अस्पताल प्रशासन को निर्देश दिए कि मरीज को भर्ती कर उसे जरूरी उपचार दिया जाए। एसडीएम ने मां-बेटी को मरीज के हर संभव उपचार का भरोसा दिया।जिला अस्पताल में लगातार मरीजों की संख्या बढ़ने के कारण अस्पताल की इमरजेंसी में बेड कम पड़ रहे हैं।जिला अस्पताल में अतिरिक्त तीन बेड डलवाए गए। इसके बाद भी मरीजों को बेड के लिए इंतजार करना पड़ा। ऐसे में कुछ मरीजों को जमीन पर लेटे देखा गया।

error: Content is protected !!