18074 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला हो रहा आज

 

रिपोर्ट
उमेश बंशल
लखीमपुर-खीरी संदेश महल समाचार

उत्तर प्रदेश के जिला लखीमपुर खीरी के 15 ब्लॉक मुख्यालयों पर सुबह आठ बजे से मतगणना का कार्य प्रारंभ हो गया है। 960 टेबलों पर मतगणना कराई जा रही है, जिससे शाम तक मतगणना पूरी होने की उम्मीद जताई जा रही है। जनपद में कुल 4495 पोलिंग बूथों पर मतदान कराया गया था, जिनकी मतपेटिकाओं में बंद 18074 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला आज हो जाएगा। दो ग्राम प्रधान समेत कुछ बीडीसी व सदस्य ग्राम पंचायत प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं, जिन्हें मतगणना पूरी होने के पश्चात संबंधित आरओ द्वारा प्रमाण पत्र दिया जाएगा।
कोविड प्रोटोकॉल की मतगणना में जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही है।

error: Content is protected !!