रिपोर्ट
प्रताप सिंह
मथुरा संदेश महल समाचार
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के नतीजे आने के बाद गांव गांव में अब झगड़े उत्पन्न हो गए है। और हारे हुए प्रत्याशी गांव के रहने वाले लोगों को बेवजह गाली और लाठी-डंडों से वार कर रहे है। ऐसा ही देखने को मिला आज छाता तहसील के गांव बिडावली में जहां पर चुनाव में हारे प्रधान पद के उम्मीदवार ने गांव के ही रहने वाले लोगों पर लाठी डंडों से हमला कर दिया मिली जानकारी के अनुसार सत्य प्रकाश ने बताया कि उनके गांव में मोहन श्याम नामक व्यक्ति प्रधानी के लिए खड़ा हुआ था जिसमें परिणाम में उसे हार स्वीकार हुई उसी से बोला कर उसने आज दुकान पर बैठे हुए एक व्यक्ति को पीटना शुरू कर दिया उसे देखकर और भी उसके समर्थक वहां पर आ गए और फिर जमकर लाठी-डंडे चले जिसमें करीब एक दर्जन व्यक्ति घायल हो गए इस घटना की सूचना पीड़ितों ने थाना छाता कोतवाली में दी जहां पर उन्हें उपचार के लिए छाता के सामुदायिक स्वास्थ केंद्र भेज दिया गया जहां पर उनका इलाज चल रहा है। यह घटना कोई इसी गांव की नहीं बल्कि अन्य गांव से भी ऐसी ही वारदातों की खबर आ रही है। हारे हुए प्रत्याशियों की वजह से कुछ गांव में तो लोग अपने घरों को छोड़कर पलायन करने को भी मजबूर हो रहे है।