शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म, गर्भवती होने पर छोड़ दिया साथ

 

रिपोर्ट
जेपी रावत
मुरादाबाद संदेश महल समाचार

एक युवती ने प्रेमी पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है। पीड़ित का कहना है कि आरोपी ने उसे शादी करने का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया। जब युवती गर्भवती हो गई तो उसे छोड़ दिया गया। पीड़ित ने एसएसपी कार्यालय में प्रार्थना पत्र देकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
प्रार्थना पत्र में बताया कि गांव निवासी युवक के साथ उसके प्रेम संबंध थे। प्रेमी ने शादी का झांसा देकर युवती के साथ दुष्कर्म किया। इसके बाद आरोपी युवक युवती को अपने साथ ले गया और करीब दो माह तक अपनी रिश्तेदारी में रखा। इस बीच युवती गर्भवती हो गई। आरोप है कि इसके बाद युवक ने युवती को उसके घर छोड़ दिया। अब वह उसे अपने साथ रखने को तैयार नहीं है। पीड़ित ने इस मामले की शिकायत मूंढापांडे थाने में की, लेकिन पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की है। पीड़ित ने एसएसपी कार्यालय में इस मामले की शिकायत कर कार्रवाई की गुहार लगाई है।

error: Content is protected !!