रिपोर्ट
दियंश कुमार
लखीमपुर-खीरी संदेश महल समाचार
इन दिनों ढखेरवा बाजार से बाहर के व्यापारी बड़े पैमाने पर भैंसों का व्यापार कर रहे हैं।जो पुलिस के लिए यह व्यापार दुधारू भैंस से कम नहीं है। बगैर पुलिस चढ़ावा के यहां से भैंसों से लदे वाहन निकलना मुश्किल है।
मिली जानकारी के अनुसार ढखेरवा बाजार में भैंसों की खरीद फरोख्त बड़े पैमाने पर होती है। इसके बाद सीधे बरेली बूचड़ खाना को लेे जाते है। नाम न छापने की शर्त पर एक व्यापारी ने बताया कि जनपद की समस्त पुलिस चौकियों पर तय शुदा रकम फिक्स है बगैर इस चढ़ावा के गाड़ी निकालना टेढीखीर है।