डेढ़ महीने पहले निकाह कर घर आई आसिया का संदिग्ध हालात में मिला शव

 

रिपोर्ट
उमेश बंशल
लखीमपुर-खीरी संदेश महल समाचार

मोहल्ला कबड़ियन टोला में संदिग्ध हालत में घर के अंदर एक विवाहिता का शव मिला, जिस पर मृतका के पिता ने ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाया है।
गौरतलब हो कि कस्बा धौरहरा के मोहल्ला कबड़ियन टोला निवासी आसिया (22) पुत्री मोबीन व पड़ोस में ही रहने वाले मतीन पुत्र रफीक के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था। करीब डेढ़ महीने पहले दोनों के परिजनों को इसकी जानकारी होने पर कस्बे के गण्यमान्य लोगों के बीच फैसला कराया गया। दोनों के परिजन तैयार हो गए और दोनों का निकाह करवा दिया गया।
आसिया 22 वर्ष की घर के अंदर ही संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। विवाहिता के पिता ने हत्या की आशंका जताई है। धौरहरा पुलिस को दी गई तहरीर में कार्रवाई की मांग की है।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा है। पिता की तहरीर पर विवाहिता के पति मतीन और सास के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है।प्रभारी निरीक्षक विद्या सागर पाल ने बताया कि विवाहिता के पिता ने तहरीर देकर हत्या का आरोप लगाया है। विवाहिता के पति व सास के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है।

error: Content is protected !!