रिपोर्ट
हिमांशु यादव
मैनपुरी संदेश महल समाचार
जनपद मैनपुरी जिला चिकित्सालय मैं जिलाधिकारी महेंद्र बहादुर सिंह व पुलिस अधीक्षक अविनाश पाण्डेय ने L-2 वार्ड में भर्ती मरीजों से सामाजिक दूरी का पालन कर सीधे सवाद करते हुए कहा कि घबराएं नहीं बल्कि धैर्य रखें यदि किसी को कोई परेशानी हो तो ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक, स्वास्थ्यकर्मी के संज्ञान में लाएं तत्काल सहायता उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होने एल-2 वार्ड में उपस्थित तीमारदारों से कहा कि वह पैरामेडिकल स्टॉफ, चिकित्सकों के कार्य में दखल अदाजी न करें, उन्हें मरीजों को अपने हिसाब से उनकी आवश्यकतानुसार स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने दें, वहा पैनिक न फैलाएं, दखलअंदाजी से चिकित्सकों, स्वास्थ्यकर्मियों के मनोबल पर असर पड़ेगा। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन प्रत्येक संक्रमित मरीज को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए कृत संकल्पित है ऑक्सीजन, दवाओं की उपलब्धता में कोई कमी नही है, वार्ड में भर्ती मरीजों की बेहतर देखभाल की जा रही है। उन्होने संक्रमित व्यक्तियों से कहा कि एल-2 वार्ड से डिस्चार्ज होने के उपरांत कम से कम 07 दिन तक अपने घरों में एकांतवास में रहे ।, परिवार के सदस्यों के संपर्क में आने से बचे, मास्क से अच्छी तरह नाक, मुंह को ढके रहे और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें बहार ना निकले।