रिपोर्ट
सूर्य प्रकाश मिश्र
सीतापुर संदेश महल समाचार
पशु आश्रय स्थल में तीन गोवंशों की मौत हो गई।विहिप और बजरंगदल के कार्यकर्ताओं ने प्रतिबंधित पशु का वध करने का आरोप लगाकर पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर एसडीएम, सीओ मौके पर पहुंचे। अफसरों ने पूरे मामले की जांच की। गोवंशों की मौत बीमारी से होनी बताई जा रही है। कार्यकर्ताओं ने पशु डॉक्टर के साथ अभद्रता भी की है। पुलिस का कहना है कि जांचकर कार्रवाई होगी।कमलापुर इलाके के रेवरी गांव में बने पशु आश्रय स्थल में 475 गौवंश हैं। किधौलिया गांव के शिवा सिंह ने बताया कि गो आश्रय स्थल में तीन गोवंशों की खाल निकालते देखकर सूचना पुलिस-प्रशासन को दी थी। एसडीएम सिधौली संतोष राय,सीओ राजकुमार,एसओ कमलापुर रामप्रकाश मौके पर मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल की। सूचना पाकर विहिप और बजरंग दल के कार्यकर्ता भी मौके पर पहुंच गए। इन लोगों ने वध प्रतिबंधित पशु की हत्या करने का आरोप लगाया। अफसरों ने तहरीर देने की बात कही। लोगों ने थाने पर पहुंचकर तहरीर दी है।
एसओ कमलापुर ने बताया कि अफसरों को अवगत करा दिया गया है। आगे की कार्रवाई की जाएगी। प्रधान लालजी ने बताया कि पहले से बीमार तीन गोवंश की देर रात आंधी और पानी में मौत हो गई। उन शवों की जिला पंचायत से अधिकृत ठेकेदार के मजदूर अशोक पशु के अवशेष निकाल रहे थे। वध करने का आरोप निराधार है। आरोप राजनीति से प्रेरित है।पशु चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि तीनों गोवंशों का तीन दिन से इलाज कर रहे थे। रात में मौत होने के बाद उन्हीं के अवशेष निकाला जा रहा था। मौके पर पहुंचे पशु चिकित्साधिकारी डॉ. ज्ञानेंद्र सिंह का आरोप है कि हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने अपने साथियों के साथ मिलकर अभद्रता की। मास्क नोच लिया है। अफसरों को बताकर तहरीर थाने पर दी जाएगी।