ठेला वालों को लाठी बड़े शोरूम वालों के साथ चाय पार्टी में मस्त औंछा पुलिस

 

रिपोर्ट
शुशील कुमार
मैनपुरी संदेश महल समाचार

कस्बा औंछा में दो दिन पहले औंछा पुलिस द्धारा सब्जी फल,ठेला वालों की मारपीट की थी।थानाध्यक्ष औंछा ऋषिकुमार ने गरीब फल विक्रेता अनिल शाक्य को पकड़ कर उसका एक हजार का चालान काट दिया जिससे सब्जी फल विक्रेता भड़क उठे।आरोप है कि लॉक डाउन में कपड़ा,मिठाई की दुकान,जूता चप्पल की दुकान आदि के बन्द होने के आदेशों के बाबजूद औंछा पुलिस इनसे रुपये लेकर दुकाने चोरी चुपके खुलवा रही है कपड़े की दुकानों में शटर खोलकर दर्जनों की संख्या में ग्राहकों को कपड़े बिक्री कराके कोरोना को बढ़ावा दिया जा रहा है।मिठाई व समोसा,अवैध शराब पुलिस की आँखों के सामने बिक रही है गरीब ठेला वालों पर ही आखिर कार्यवाही क्यों हो रही है। क्योंकि पुलिस को हफ्ता नहीं दे सकते।इसको लेकर पुलिस विभाग के प्रति लोगों में आक्रोश उत्पन्न है।

error: Content is protected !!