घर में शादी का माहौल दो दिन बाद घर में आनी थी बारात दुल्हन प्रेमी के साथ फरार

 

रिपोर्ट
जेपी रावत
वाराणसी संदेश महल समाचार

शादी से दो दिन पहले युवती अपने ही गांव के युवक के साथ भाग गई। वाराणसी पुलिस ने दोनों को प्रयागराज से बरामद किया। युवती घर तो लौट आई लेकिन जब इस घटना की जानकारी दूल्हे पक्ष को हुई तो शादी से इंकार कर दिया।शादी की तैयारियों का माहौल था और दो दिन बाद घर में बारात आनी थी। इससे पूर्व ही दुल्हन अपने प्रेमी के साथ भाग निकली। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने एक दिन बाद युवती और उसके प्रेमी को प्रयागराज से हिरासत में ले लिया। इधर दूल्हे पक्ष को जब घटना की जानकारी हुई तो दूल्हे ने बारात लाने से इंकार क़र दिया।घटना को लेकर क्षेत्र में चर्चाएं रहीं। वाराणसी के मिर्जामुराद थाना अंतर्गत एक गांव निवासिनी युवती का गांव के एक युवक से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। इधर परिजनों ने युवती की शादी तय कर दी थी। बृहस्पतिवार को घर में बारात आने वाली थी। घर पर शादी की तैयारियों का माहौल था, इसी बीच युवती रात के समय घर से भाग निकली।
परिजनों ने काफी खोजबीन के बाद थाने में गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज कराया था। उसी आधार पर पुलिस ने युवती को प्रयागराज से उसके प्रेमी के साथ पकड़ा। पुलिस ने युवती को परिजनों के हवाले कर दिया। वहीं प्रेमी ने भी अपनी गलती स्वीकारते हुए युवती से दूरी बना ली।

error: Content is protected !!