लड़कियों की फोटो खींचने से मना करने पर किशोर पर चाकू से हमला

 

रिपोर्ट
उमेश बंशल
लखीमपुर-खीरी संदेश महल समाचार

लड़कियों की फोटो खींचने से मना करने पर किशोर पर चाकू से घायल को सीएचसी से जिला अस्पताल किया रेफर किया है।
गांव पाल अभयकचनार में फोटो खींचने को लेकर हुई कहासुनी में 12 वर्षीय किशोर को चाकू मारकर जख्मी कर दिया, जिसे इलाज के सीएचसी लाया गया, जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
गांव के ही रज्जू के लड़के शैनूर की शादी गांव के ही अन्ने की लड़की के साथ हुई थी। इसमें कुछ रिश्तेदार दिल्ली से आए थे। शनिवार को पांच बजे के बाद चौथी की विदाई से पहले दिल्ली के लड़के लड़कियों की फोटो खींचने लगे। इस पर अन्ने के छोटे लड़के 12 वर्षीय मुन्ना उर्फ तौफीक ने फोटो खींचने से मना किया। इसी को लेकर कहासुनी हो गई और दिल्ली के लड़कों ने चाकू निकालकर उस पर हमला बोल दिया। मुन्ना के पेट में चाकू लगा, जबकि उसे बचाने आए उसके बड़े भाई हसीब की अंगुली में भी चाकू लग गया। घरवाले उसे सीएचसी लेकर गए, जहां से घायल को शाहजहांपुर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया है।

error: Content is protected !!