रिपोर्ट
प्रताप सिंह
मथुरा संदेश महल समाचार
आज रालोद नेता योगेश नोहवार को पुलिस प्रशासन द्वारा गलत और फर्जी मुकदमे में फंसाए जाने पर आक्रोशित राष्ट्रीय लोक दल का एक प्रतिनिधिमंडल एसपी से मिलने पहुंचा।जिसमें प्रतिनिधिमंडल ने सम्मिलित रूप से कहा के योगेश नोहवार जी के खिलाफ अगर कहीं कोई सबूत वहां मौके पर पाया जाता है तो वे दोषी है। लेकिन अगर आपके पास कोई सबूत है ही नहीं तो जबरन षड्यंत्र के तहत योगेश नोहवार को न फसाया जाए ।
अगर फिर भी पुलिस प्रशासन सही तरीके से इसकी जांच नहीं करवाएगा। तो रालोद को मजबूर होकर सड़क पर उतरकर प्रदर्शन करना पड़ेगा।प्रतिनिधिमंडल में कुंवर नरेंद्र सिंह डॉ अशोक अग्रवाल प्रांतीय महासचिव रविंदर नरवार, रामवीर भरंगर ,ठाकुर जितेंद्र सिंह ,रोहित प्रताप ,जय वीर सिंह, हरवीर सिंह ,शाकिर कुरैशी, देव नरवार,विश्वेंद्र सिंह अनुराग सिंह आदि उपस्थित थे