बयान के इंतजार में दो सप्ताह से थाने पर बैठी किशोरी पुलिस ने फिर आरोपियों को सौंपा

 

रिपोर्ट
उमेश बंशल
लखीमपुर-खीरी संदेश महल समाचार

एक किशोरी के घर से चले जाने और पिता द्वारा खोजकर वापस ले आने के बाद पुलिस ने किशोरी को फिर आरोपियों को सौंप दिया। किशोरी के पिता का आरोप है कि पुलिस दो सप्ताह से उनकी नाबालिग बेटी को थाने में बैठाए है और उसके बयान नहीं करा रही है।
गौरतलब हो कि रिछोला चौधरी गांव के एक किसान की बेटी को उसके बड़ी बहन के देवर और जेठ बहला फुसलाकर अपने गांव दावी खेडा ले गए थे। इसकी जानकारी होने पर किशोरी का पिता बेटी को घर ले आया। आरोप है कि आरोपियों से हमसाज नवाबगंज पुलिस किसान के घर आ धमकी और उसकी बेटी को अपने साथ कोतवाली ले गई। आरोप है यहां पुलिस ने किसान को धमकाया और उसकी बेटी को फिर से आरोपियों को दे दिया। किसान ने नवाबगंज थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई तो पुलिस किशोरी को बयान कराने के लिए कोतवाली ले आई। लेकिन दो सप्ताह बीत जाने के बाद भी उसके बयान दर्ज नहीं कराए हैं। आरोप है कि किशोरी थाने में दो सप्ताह से बैठी है। इस मामले में कोतवाल धनंजय सिंह ने बताया कि किशोरी के कोर्ट में बयान हो गए हैं। उसकी सुपुर्दगी भी करा दी गई है। सभी आरोप निराधार हैं।

error: Content is protected !!