छाता आपूर्ति निरीक्षक पर लगा भ्रष्टाचार का आरोप

 

रिपोर्ट
प्रताप सिंह
मथुरा संदेश महल समाचार

छाता का आपूर्ति कार्यालय भ्रष्टाचार और अपनी मनमानी के चलते सुर्खियों में बने हुए हैं छाता तहसील के ग्राम धानौता के रहने वाले प्रकाश ने आपूर्ति निरीक्षक पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि आज 26-27 दिन हो जाने के बाद भी रूपनगर के रहने वाले राशन डीलर शेरपाल पर कोई भी कानूनी कार्यवाही नहीं की गई है जबकि शिकायतकर्ता प्रकाश सिंह द्वारा रोजाना आपूर्ति कार्यालय छाता पर चक्कर लगवाया जाता है और उसे कोई भी संतुष्ट पूर्वक जवाब नहीं दिया जाता है केवल उसको यह कहकर गुमराह कर दिया जाता है कि राशन डीलर पर कार्यवाही हो रही है जब इस विषय में पूर्ति निरीक्षक प्रीति सिंह से बात की गई तब उन्होंने बताया कि उसे आरोप पत्र जारी कर दिया गया है जिसमें 15 दिन का समय राशन डीलर को दिया गया है जब हमसे आरोप पत्र की प्रतिलिपि मांगी गई तब उन्होंने लॉक डाउन का बहाना लेकर बात को टालमटौल कर दिया जबकि आज के दिन भी ऑफिस खुला हुआ था जिसमें कर्मचारियों के साथ-साथ राशन डीलर भी उपस्थित थे जोकि लॉक डाउन का खुलेआम उल्लंघन भी कर रहे थे तहसील के आपूर्ति कार्यालय पर जिलाधिकारी मथुरा ने आपूर्ति कार्यालय छाता पर एक और अन्य अधिकारी विजय शंकर वर्मा को पर्वेक्षण के रूप मे नवीन तैनाती दर्ज कराने के लिए आदेश पारित किए लेकिन वे भी अभी कार्यालय नहीं पहुंच रहे अब देखना होगा क्या इसी तरह राशन उपभोक्ताओं को आपूर्ति निरीक्षक की मनमानी के चलते परेशान होना पड़ेगा या फिर प्रशासन द्वारा इनके खिलाफ भी कोई ठोस कदम उठाया जाएगा।

error: Content is protected !!