गोरखपुर-मैलानी एक्सप्रेस जंक्शन पर पहुंची एक भी यात्री सफर करने वाला नहीं मिला

 

रिपोर्ट
सूर्य प्रकाश मिश्र
सीतापुर संदेश महल समाचार

कोरोना काल में बेपटरी हुई गोरखपुर-मैलानी एक्सप्रेस शुक्रवार को तय समय पर जंक्शन पर पहुंची तो लेकिन एक भी यात्री सफर करने वाला नहीं मिला। ऐसे में ट्रेन अपने समय तक रुकी और इसके बाद गंतव्य को रवाना हो गई। अप-डाउन में जंक्शन से एक भी मुसाफिर ने सफर नहीं किया और न ही रिजर्वेशन काउंटर से एक भी टिकट बिका। जंक्शन पर पूरे दिन सन्नाटा ही पसरा रहा।
2020 में कोरोना की पहली लहर में 25 मार्च से ट्रेनों के संचालन पर रोक लगी थी। हालात सामान्य होने पर रेलवे ने अप्रैल 2021 में कुछ ट्रेनों को चालू किया था। उसी में गोरखपुर से चलकर सीतापुर के रास्ते लखीमपुर होते हुए मैलानी को जाने वाली गोरखपुर-मैलानी एक्सप्रेेस 5009 ट्रेन भी थी।ये ट्रेन बमुश्किल एक सप्ताह ही चल पाई थी, इस बीच कोरोना की दूसरी लहर में रेलवे ने गोरखपुर-मैलानी एक्सप्रेस को 22 अप्रैल को कैंसिल कर दिया था लेकिन कोरोना के मामले कम होने के बाद रेलवे ने गोरखपुर-मैलानी एक्सप्रेस को फिर से पटरी पर दौड़ाने का फैसला लिया था। इसी के तहत गुरुवार शाम को ट्रेन संख्या 5009 गोरखपुर से सीतापुर के लिए रवाना हुई थी। यह ट्रेन शुक्रवार सुबह अपने निर्धारित समय से दो घंटे पहले 9: 40 बजे जंक्शन पर पहुंच गई। करीब पांच से सात मिनट तक रहने जंक्शन पर ट्रेन ठहरने के बाद लखीमपुर के रास्ते मैलानी को जाने के लिए रवाना हो गई। जंक्शन से एक भी यात्री ने इस ट्रेन में सफर नहीं किया। ट्रेन जंक्शन से बिना किसी यात्री को लिए ही गंतव्य को रवाना हो गई। यही हाल मैलानी से चलकर लखीमपुर के रास्ते जंक्शन पहुंची डाउन 5010 का भी रहा। शाम 7:42 बजे पहुंची ट्रेन को जंक्शन पर एक भी यात्री नहीं मिला। ऐसे में इधर से भी ट्रेन जंक्शन से बिना किसी यात्री को लिए ही लखनऊ के रास्ते गोरखपुर को रवाना हो गई।
स्टेशन अधीक्षक एके शुक्ला ने बताया कि कोरोना काल में गोरखपुर-मैलानी एक्सप्रेस बंद चल रही थी। गुरुवार को गोरखपुर से चलने के बाद शुक्रवार की सुबह ट्रेन जंक्शन पर पहुंची लेकिन यहां से एक भी यात्री ने ट्रेन में सफर नहीं किया। शाम को मैलानी से आने वाली 5010 ट्रेन में भी जंक्शन से कोई यात्री नहीं चढ़ा।

error: Content is protected !!