दीपक सिंह सरल
बाराबंकी संदेश महल समाचार
प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना रामनगर क्षेत्र के सरायं गौरा गौरचाक ग्राम पंचायत निवासी कीढी लाल चौहान का पुत्र संदीप चौहान 27 बीती सुक्रवार शाम पास के गांव खालिसपुर निमंत्रण में गया था।जिसने अपने बड़े भाई को लगभग 9 बजे रात को मैसेज कर जानकारी दी कि उसने खालिसपुर और सरायं गौरा के बीच लगे कदम के पेड़ में फांसी लगाकर आत्महत्या कर रहा है।मृतक के भाई ने लगभग रात दस बजे मैसेज देखा तो उसके हाथ पांव फूल गए।अनान फानन में परिवारीजन मौके पर पहुंचे तो देखा संदीप की लाश कदम के पेड़ से लटक रही थी।लाश देखकर परिवारीजन हैरान हो गए।मौके से परिवारीजनो ने मामले की सूचना पुलिस को दी।घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया।पीएम के बाद शाम पांच बजे गांव में ही मृतक संदीप का अंतिम संस्कार कर दिया गया।अंतिम संस्कार में बसपा नेता अधिवक्ता विकास श्रीवास्तव,बसपा नेता अकील राइन,सेमराय प्रधान अनूप सिंह,रतन सिंह,सपा नेता उमेश यादव,किसान नेता बृजेश यादव,यशवंत चौहान सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।मृतक के पिता किढी लाल ने किसी से दुश्मनी से इंकार करते हुए पुत्र के हत्या की आशंका जताई है।वही मामले पर थाना प्रभारी रामनगर रामचन्द्र सरोज का कहना है कि अभी तक परिवारीजनो की ओर से कोई प्रार्थना पत्र प्राप्त नहीं हुआ है फिलहाल पीएम के आधार पर कार्यवाही की रही है।