रिपोर्ट
उमेश बंशल
लखीमपुर-खीरी संदेश महल समाचार
बिजली की अघोषित कटौती जारी है, जिससे शहर से लेकर गांवों तक त्राहि-त्राहि मची हुई है। एक तो भीषण गर्मी से लोग बेहाल हैं तो वहीं बिजली कटौती आफत बनकर जीना मुहाल कर रही है। कटौती भी ऐसी है कि इंतजार करना भारी पड़ रहा है। अधिकारी अपना अलग ही राग अलाप रहे हैं और सप्लाई को बहाल करने में नाकाम हो रहे हैं।गर्मी का पारा चढ़ने के साथ ही शहर में लो-वोल्टेज और ट्रिपिंग की समस्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। कलक्ट्रेट स्थित उपकेंद्र से सप्लाई का सिस्टम करीब एक सप्ताह से बिगड़ा चल रहा है, जिससे दिन और रात में कई-कई घंटे बिजली कटौती की जा रही है। लोकल फॉल्ट की संख्या बढ़ती जा रही है, जिसे ठीक करने के लिए शटडाउन लेकर बिजली कटौती की जा रही है।रात को लोकल फॉल्ट के चलते करीब तीन घंटे बिजली कटौती की गई, जिससे मोहल्ला नौरंगाबाद, शाहपुरा कोठी, सलेमपुर आदि मोहल्ले के लोग गर्मी से परेशान होते रहे।मोहल्ला हिदायतनगर में लोकल फॉल्ट होने से बिजली सप्लाई बाधित हो गई। इससे मोहल्ला शाहपुरा कोठी, नौरंगाबाद समेत कई मोहल्ले अंधेरे में डूब गए। समाचार लिखे जाने तक सप्लाई बहाल नहीं हो सकी।जेई अमरजीत ने बताया कि लोकल फॉल्ट को सही कराया जा रहा है, जिसके बाद सप्लाई चालू की जाएगी। शाहपुरा कोठी में एक फेस ही बंद हो गया, जिससे काफी घरों और दुकानों की सप्लाई बंद रही। लब्बोलुआब यह है कि लोकल फॉल्ट को सही करने में तीन से चार घंटे लगाए जा रहे हैं, जिससे इस दौरान शटडाउन रहता है। लगातार हो रही बिजली कटौती से इनवर्टर भी चार्ज नहीं हो पाते हैं। इससे भीषण गर्मी में लोगों को घर के अंदर रूकना मुश्किल हो रहा हैै। गर्मी से बच्चे सबसे ज्यादा परेशान हो रहे हैं।
मेन बाजार का ट्रांसफार्मर ओवरलोड के चलते फुंक गया था, जिसे बदलने के बाद सप्लाई चालू कराई गई है। शाम को लोड बढ़ने से लोकल फॉल्ट की संख्या बढ़ी है, जिससे शटडाउन लेना पड़ता हैै।