शादी का झांसा देकर युवती के साथ दुष्कर्म ऐंठे एक लाख 70 हजार

 

रिपोर्ट
जेपी रावत
दिल्ली संदेश महल समाचार

दिल्ली के उत्तम नगर इलाके में रहने वाली एक युवती ने बलीपुर टाटा पहुंच कर अपने प्रेमी के घर पर जमकर हंगामा किया। युवती का कहना है कि प्रेमी ने शादी का झांसा देकर उसके साथ छह साल तक दुष्कर्म किया और फिर एक लाख 70 हजार रुपये लेकर कर गांव भाग आया।
स्थानीय लोगों ने हंगामा कर रही युवती को समझा-बुझाकर शांत कराया। घटना की शिकायत चरवा कोतवाली में की गई है।
दिल्ली के उत्तम नगर इलाके से चरवा कोतवाली के बलीपुर टाटा गांव पहुंची युवती का आरोप है कि यहां रहने वाला विजय तिवारी कई साल पहले दिल्ली में रोजगार करता था।
इस दौरान विजय ने उसे प्रेमजाल में फंसाया और शादी का झांसा देकर छह साल तक शारीरिक संबंध बनाए। इसके बाद धोखे से प्रेमी ने 1.70 लाख रुपये लिए और गांव भाग आया। युवती का आरोप है कि जब उसने प्रेमी से फोन पर संपर्क किया तो उसने व उसके घरवालों ने उसके साथ गालीगलौज की। युवती के हंगामा करने पर मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई।लोगों ने समझाबुझाकर उसे किसी तरह शांत कराया। घटना की शिकायत चरवा कोतवाली में की गई है। इस बाबत इंस्पेक्टर अरविंद त्रिवेदी का कहना है कि मामला संज्ञान में है। मामले की जांच कर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

error: Content is protected !!