रिपोर्ट
उमेश बंशल
लखीमपुर-खीरी संदेश महल समाचार
मैगलगंज थाना क्षेत्र के नयागांव निवासी एक युवक की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। मां की तहरीर पर मृतक के तीन दोस्तों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है।
बताते चलें कि मढ़िया घाट चौकी क्षेत्र के नयागांव निवासी सोनू (25) पुत्र प्रकाश दो बाइक से अपने तीन साथियों के साथ मैगलगंज सब्जी लेने गया था। वहां से लौटते समय गेल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के पास संदिग्ध अवस्था में सोनू की बाइक पेड़ से टकरा गई। इसमें उसके सिर में गंभीर चोट आई। दो अन्य बाइक सवार साथियों ने सोने के घायल पड़े होने की सूचना परिजन को दी। आनन-फानन में परिजन ने एंबुलेंस से घायल सोनू को मितौली सीएचसी ले गए। वहां से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया, लेकिन रास्ते में ही सोनू ने दम तोड़ दिया।
मामले में मृतक की मां किरन ने तीन साथियों चंद्रपाल पुत्र ओमप्रकाश, सुखदीप पुत्र कमलेश, रामनिवास पुत्र अनंतू पर हत्या का आरोप लगाया है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने तीनों दोस्तों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। वहीं, पुलिस के मुताबिक दोस्तों ने बताया कि वह सब बाजार सब्जी लेने गए थे, लौटते वक्त रास्ते में शराब पी। नशे की अवस्था में सोनू की बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई, जिससे उसके सिर में गंभीर चोट लगी थी।शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद मामले में जो भी कारण होगा, वह भी जल्द सामने आ जाएगा।