रिपोर्ट
अखिलेश वर्मा
बाराबंकी संदेश महल समाचार
मोबाइल पर अश्लील मेसेज भेजने से रोकना पिता को महंगा पड़ गया। आरोप है कि दबंगों ने पीड़ित पिता की जमकर पिटाई कर दी।बाद जब पुलिस से शिकायत की तो पुलिस ने भी सही से कार्रवाई नहीं की है। पीड़ित का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।
गौरतलब हो कि मामला जिला बाराबंकी के रामनगर थाना क्षेत्र में गांव के रहने वाले एक व्यक्ति का आरोप है कि उसकी दो बेटियां हैं। उनके मोबाइल पर गांव के ही कुछ युवक गई दिनों से अश्लील मेसेज भेज रहे थे। आरोप है कि जब इन युवकों को मेसेज न भेजने के लिए कहा गया तो उन्होंने पीड़ित पर लाठी-डंडों से हमलावर होकर लहूलुहान कर दिया है।
जब पीड़ित ने पुलिस से शिकायत की तो उसने उसे अनसुना करते हुए सही तरीके से कार्रवाई नहीं की। गंभीर हालत में पीड़ित का जिला अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। पीड़ित ने एसपी यमुना प्रसाद से मांग करते हुए दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की बात कही है। एसपी का कहना है कि पुलिस को जांच के निर्देश दिए गए हैं। जो दोषी होगा उसके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।