उमेश बंशल
लखीमपुर-खीरी संदेश महल में
खीरी एसपी विजय ढुल ने इस मामले में पसगवां थाना प्रभारी आदर्श कुमार सिंह, इंस्पेक्टर (क्राइम) हनुमान प्रसाद, चौकी इंचार्ज बरवर महेश गंगवार, चौकी इंचार्ज जेबीगंज दुर्वेश गंगवार और उचौलिया चौकी इंचार्ज उग्रसेन को निलंबित कर दिया।
भाजपा सांसद रेखा वर्मा का करीबी यश वर्मा गिरफ्तार
ब्लॉक प्रमुख चुनाव के नामांकन के दौरान लखीमपुर खीरी में सपा समर्थित प्रत्याशी रितु सिंह व उनकी प्रस्तावक से अभद्रता व साड़ी खींचने के मामले में सरकार ने बड़ी कार्रवाई की है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सख्ती के बाद गृह विभाग ने खीरी के सीओ मोहम्मदी अभय प्रताप मल्ल को निलंबित कर दिया।
वहीं, खीरी एसपी विजय ढुल ने इस मामले में पसगवां थाना प्रभारी आदर्श कुमार सिंह, इंस्पेक्टर (क्राइम) हनुमान प्रसाद, चौकी इंचार्ज बरवर महेश गंगवार, चौकी इंचार्ज जेबीगंज दुर्वेश गंगवार और उचौलिया चौकी इंचार्ज उग्रसेन को निलंबित कर दिया।
इस मामले में भाजयुमो के जिला उपाध्यक्ष रहे यश वर्मा और कार्यकर्ता बृज सिंह को गिरफ्तार किया गया है। सपा प्रत्याशी ने इस मामले में पसगवां थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने बताया कि खीरी में इस घटना के दौरान सीओ समेत अन्य पुलिसकर्मी वहां मौजूद रहे, लेकिन मूकदर्शक बने हुए थे। इसे सीएम ने गंभीरता से लिया और कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए थे।