शहीद पार्क के हिंदी सभागार में जिला समन्वयक समिति का गठन

 

रिपोर्ट
ठाकुर प्रसाद
सीतापुर संदेश महल समाचार

शहीद पार्क के हिंदी सभागार में मताधिकारी संघ के जिला समन्वयक समिति का गठन सम्पन्न हुआ, इस समिति का जिला समन्वयक संतराम को सर्वसम्मति से चुना गया गया ।
बैठक में सदस्यों को संबोधित करते हुए संस्थापक पी एन कलकी ने कहा कि संविधान के अंतर्गत शासन व्यवस्था जीवन की सुरक्षा और शांति के लिए अनिवार्य है, ग्रामीण क्षेत्रों में शासन का दायित्व ग्राम पंचायतों के पास है, किन्तु ग्राम पंचायत जो कि स्वयं सरकार है उसके निर्वाचित प्रतिनिधियों को स्वयं ही पंचायत के कार्यशैली और प्रक्रिया का ज्ञान नहीं है, वहीं दूसरी तरफ ग्रामीणों का पंचायत का ज्ञान केवल प्रधान तक ही सीमित है । इसीलिए जिला समन्वयन कमेटी क्रमशः ब्लाक और ग्राम पंचायत समन्वयन समितियों का गठन आरंभ करेगी जिसके माध्यम से पंचायती राज व्यवस्था के संचालन और क्रियान्वयन के विषय मे ग्रामीणों को जागरूक किया जाएगा ।
इस बैठक में राधेश्याम, जगदीश, रामनारायण, शिवभगवान,अशोक,रामचंद्र,रामगोपाल,लल्लनसंतशरण,मिथिलेश,शिवकुमार,रामप्रसाद,कमलेश,विनोद,रामलोटन,मुन्ना पाल,राकेश,महेंद्र , छन्नू लाल, रामकेवल, उपासना आदि उपस्थित रहे।