रिपोर्ट
अजय सिंह
बाराबंकी संदेश महल समाचार
उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में सक्रिय मार्फिन तस्करों पर शिकंजा करते हुए पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई की पुलिस ने दो तस्करों को पकड़ा है। इनके पास से सवा 2 किलो मार्फिन बरामद हुई है। इनके पास से एक होंडा सिटी कार, दो लाख दस हजार रुपये व मोबाइल फोन में बरामद हुआ है। एसपी डॉ अवधेश सिंह ने बताया कि इन आरोपियों ने बताया कि ये गोंडा, बलरामपुर ,बहराइच जिलों में मार्फीन की तस्करी करते थे। यह लोग यह मार्फिन मसौली थाना क्षेत्र के बांसा निवासी तस्कर ताज मोहम्मद से खरीद कर लाते थे। इस कार्रवाई में सर्विलांस टीम रामनगर पुलिस व एनसीबी की टीम में शामिल नहीं है। पकड़े गए आरोपियों में मोहम्मद इमरान निवासी ग्राम बड़नपुर थाना रामनगर व वाहिद निवासी ग्राम बड़नपुर थाना रामनगर शामिल हैं। इनको चौकाघाट रेलवे क्रासिंग के पास बाराबंकी-बहराइच मार्ग पर गिरफ्तार किया गया। पूछताछ पर बताया कि हम लोगों द्वारा कार के माध्यम से मारफीन की सप्लाई गोंडा, बहराइच व बलरामपुर आदि स्थानों पर की जाती है। हम लोगों को मारफीन की आपूर्ति बांसा निवासी ताज मोहम्मद द्वारा की जाती है।