बेवर बाजार से घर लौट रहे बाइक सवार को जेसीबी ने रौंदा मौत

 

रिपोर्ट
प्रवीन कुमार
मैनपुरी संदेश महल समाचार

बेवर बाजार से वापस घर जा रहे बाइक सवार युवक को हाईवे निर्माण में कार्य कर रही जेसीबी ने रौंद दिया, जिससे युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जेसीबी को कब्जे में लेकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा।
गौरतलब हो कि थाना बेवर के गांव ग्राम नगला बहोरी निवासी अमित कुमार (24वर्ष) बुधवार देर रात करीब साढ़े नौ बजे बेवर बाजार से बाइक से वापस अपने घर जा रहा था। जैसे ही वह छिबरामऊ रोड स्थित आरएस इंटर कॉलेज पुरैया के निकट पहुंचा, तभी हाईवे पर कार्य कर रही जेसीबी ने बाइक को टक्कर मार दी।
हादसे में अमित की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। अमित दिल्ली में रहकर ट्रक चालक की नौकरी करता था।10-15 दिन पूर्व वह अपने गांव आया था। मृतक की पत्नी सीता यादव और 2 वर्ष की पुत्री है। मृतक तीन भाइयों में सबसे छोटा था।