रिपोर्ट
उमेश बंसल
लखीमपुर-खीरी संदेश महल समाचार
कोतवाली धौराहरा अन्तर्गत रामनरेश पुत्र लाडली प्रसाद ग्राम रेवाहां कला जो नशे का आदी था। बताया जा रहा है कि रामनेश ने अपनी सारी जमीन बेचकर शराब पी डाली जिसके 5 बच्चे भी हैं। घरेलू खर्च न चल पाने के कारण रामनरेश ने अपने आप को दो सितंबर को आग के हवाले कर दिया था। जानकारी पर परिजनों ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया था जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई।
दूसरी घटना थाना हरगांव क्षेत्र के अन्तर्गत
ग्राम भैंसाहां में घटित हुई जयप्रकाश पुत्र त्रिभुवन ने घर पर गेहूं में रखी सल्फास को खा लिया जब घरवालों को पता चला तो आनन फानन में जयप्रकाश को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।डॉक्टरों का कहना है कि जयप्रकाश खतरे से बाहर है।
तीसरी घटना थाना नीमगांव क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम अतरौली में घटित हुई जहां इलाज के दौरान एक प्रसूता की मौत हो गई। मृतका का नाम मधु पत्नी सोनू है जो प्रसव के दौरान असहनीय पीडा को झेल रही थी। इसी दौरान प्रसूता की हालत गंभीर होने लगी परिजन जिला अस्पताल ले कर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने मधु को मृत घोषित कर दिया। परिवार में कोहराम मचा हुआ है।