रिमोट सेन्सिंग एप्लीकेशन्स सेन्टर के अर्द्धदिवसीय कार्यशाला का आयोजन

 

रिपोर्ट
सूर्य प्रकाश मिश्र
सीतापुर संदेश महल समाचार

रिमोट सेन्सिंग एप्लीकेशन्स सेन्टर, उ0प्र0 लखनऊ विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा अक्षत वर्मा, मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में अर्द्धदिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। अर्द्धदिवसीय कार्यशाला में रिमोट सेन्सिंग एप्लीकेशन्स सेन्टर के परियोजना वैज्ञानिक डा0 जय कुमार मिश्रा एवं इंजीनियर प्रीती चतुर्वेदी द्वारा रिमोट सेन्सिंग एप्लीकेशन्स सेन्टर में एन0आर0 आई0एस0 परियोजना में रिमोट सेन्सिंग एवं जी०आई०एस० तकनीक का उपयोग करके जनपदवार तैयार किये गये डिजिटल डाटाबेस का प्रस्तुतीकरण किया गया एवं उक्त के बारे में जानकारी दी। उक्त के अतिरिक्त परियोजना वैज्ञानिकों द्वारा रिमोट सेन्सिंग,जी0आई0एस0 एवं जी०पी०एस० तकनीक के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी गई और यह बताया गया कि इस तकनीक का उपयोग कृषि,राजस्व, भू-संचय,जल-संचय,प्राकृतिक आपदा,ग्राम्य विकास.पंचायती राज,सिंचाई विभाग,जल निगम, नलकूप,सड़क, वन आदि में किया जाता है। एवं भुवन पोर्टल पर भी जाकर इस सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की जा सकती है। उक्त के अतिरिक्त लिडार तकनीक के बारे में भी जानकारी दी गयी। नेशनल सेन्टर ऑफ जियोइन्फारमेटिक्स (एन0सी0ओ0जी0) वेब पोर्टल के माध्यम से विभिन्न विभागों के डाटाबेस के बारे में भी जानकारी दी गई।
कार्यशाला में जिला विकास अधिकारी राकेश कुमार पाण्डेय, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी, उप निदेशक कृषि अरविन्द मोहन मिश्रा, कृषि रक्षा अधिकारी श्याम नारायण राम,जिला उद्यान अधिकारी सौरभ श्रीवास्तवमुख्य पशु चिकित्साधिकारी प्रभात कुमार सिंह,उपायुक्त उद्योग आशीष गुप्ता सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!