पूर्व प्रधान द्वारा लेखपाल से सांठ गांठ कर ग्राम समाज की 32 बीघा जमीन पर कब्जा डीएम से शिकायत

 

रिपोर्ट
प्रवीन कुमार
मैनपुरी संदेश महल समाचार

जनपद मैनपुरी के थाना दन्नाहार की
ग्राम पंचायत गांगसी.के पूर्व प्रधान द्वारा लेखपाल से सांठ गांठ कर ग्राम समाज की 32 बीघा जमीन पर अवैध रूप से कब्जा कर फसल बोई जा रही है जिसकी शिकायत जिला अधिकारी मैनपुरी को ग्रामीणों द्वारा दी गई।

जिलाधिकारी को दिया गया प्रार्थना पत्र

सुनील कुमार पुत्र कृपाल सिंह निवासी नगला कुशल हाल निवासी डालू पुर ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर ग्राम पंचायत गांधी के पूर्व प्रधान शिवराज सिंह यादव उनके भाई शीशराम यादव एवं शिशुपाल सिंह पुत्र अतर सिंह दीप सिंह व रामवीर सिंह पुत्र गढ़ पौथीराम ने ग्राम समाज की गाटा संख्या 1338 व 1399 ,1341 इसका क्षेत्रफल लगभग 32 बीघा है पर अवैध रूप से कब्जा कर कई वर्षों से फसल बोई जा रही है शिकायती पत्र में यह भी कहा गया कि उक्त लोग दबंग टाइप के हैं जिन पर हत्याओं गुंडा एक्ट हरिजन एक्ट आदि मुकदमे भी चल रहे हैं साथ ही बताया पूर्व प्रधान शिवराज सिंह आजीवन कारावास का दोषी है जो वेल पर घूम रहा है जिसके भय की वजह से कोई भी ग्रामीण आवाज उठाने को तैयार नहीं है सुनील कुमार द्वारा उक्त प्रकरण की शिकायत तहसील दिवस में पहले भी की जा चुकी हैं लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है अंत में उसने जिलाधिकारी से उक्त जमीन को कब्जे से मुक्त कराने के लिए शिकायत की है।जिला अधिकारी मैनपुरी ने जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

error: Content is protected !!