रिपोर्ट
शुकुल कुमार
सीतापुर संदेश महल समाचार
उत्तर प्रदेश के जनपद सीतापुर के विकास खंड पिसावा में नवनिर्वाचित अर्कवंशी क्षत्रिय समाज के प्रधानों की बैठक आयोजित की गई। जिसमें अपने अपने ग्राम पंचायतों में अपने समाज को उठाने का काम करने में आगे आने की बात कही अर्कवंशी समाज एक प्राचीन क्षत्रिय समाज है जिसको सभी अर्कवंशी समाज के प्रधान संघ ने बीड़ा उठाया कि हम अपने समाज को आगे बढ़ाएं और अपने समाज के लड़के व लड़कियों को शिक्षित बनाएं जब हमारा समाज शिक्षित होगा तो सभी क्षेत्रों में विकास करेगा इस मौके पर ब्लाक पिसावा के जितने अर्कवंशी समाज के प्रधान हुए वह सब मिलकर एक बैठक बुलाई और अपने समाज पर चर्चा पर चर्चा की समाज को कैसे आगे बढ़ाया जाए और हमारा अर्कवंशी समाज भी विकास के पथ पर आगे चले बैठक में उपस्थित प्रधान संघ के प्रधान शुकुल कुमार अर्कवंशी बाज नगर रामकुमार अर्कवंशी करिया खेड़ा दाताराम अर्कवंशी महतनिया भजन सिंह अर्कवंशी चौकड़िया प्रेम शंकर अर्कवंशी नवादा संजय सिंह अर्कवंशी देवकली केशव राम अर्कवंशी चिरहुला कुलदीप सिंह अर्कवंशी अमरैया विपिन कुमार अर्कवंशी कपसाआदि मौजूद रहे।