महिला अपराधों के दोषियों को कड़ी सजा दिलायी जाये-जिलाधिकारी

 

रिपोर्ट
सूर्य प्रकाश मिश्र
सीतापुर संदेश महल समाचार

जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में अभियोजन कार्यों की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुयी। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने अभियोजन कार्यों की समीक्षा करते हुये निर्देश दिये कि वादों में सतत पैरवी करते हुये दोषियों को कड़ी सजा दिलायी जाये। डीजंथंमहिला सम्बंधी अपराधों एवं पास्को एक्ट के मामलों में प्राथमिकता के आधार पर कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित किये जाने के भी निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि ई-प्रॉसिक्यूशन पोर्टल पर नियमित रूप से अपडेशन कराया जाना सुनिश्चित किया जाये तथा लम्बित फीडिंग कार्य शतप्रतिशत पूर्ण कराया जाये। समन तामिला ससमय सुनिश्चित कराने के निर्देश भी जिलाधिकारी ने दिये। बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी विनय कुमार पाठक, अपर पुलिस अधीक्षक (दक्षिणी) एन. पी. सिंह, संयुक्त निदेशक अभियोजन सुनील कुमार चौधरी सहित सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!