रिपोर्ट
अजय कुमार सिंह
बाराबंकी संदेश महल समाचार
कोटवाधाम मंदिर में चोरों ने 11 ताले तोड़कर मंदिर भीतर रखे दानपात्र, चांदी के खड़ाऊं व मेंथा ऑयल चोरी कर ले गए। इतना ही नहीं चोरों ने क्षेत्र के एक मेडिकल स्टोर को भी अपना निशाना बनाया।
दुकान का शटर तोड़कर अंदर रखी 70 हजार की नकदी चोरी कर ले गए। एक ही रात हुई चोरी की दो घटनाओं के बाद जहां पुलिस की सक्रियता पर सवाल उठे तो स्थानीय लोग व दुकानदार सहमे हुए हैं।कोतवाली पुलिस ने दोनों घटनाओं को कमतर आंक मामले पर पर्दा डालने में जुटी है।बदोसरायं कोतवाली क्षेत्र कोटवाधाम स्थित समर्थ जगजीवन दास के मंदिर में रात चोरों ने धावा बोला। मंदिर में बंद 11 ताले तोड़ने के बाद अंदर पहुंचे चोरों ने चांदी के खड़ाऊं, दान पात्र में रखी चढ़ावे की रकम, देशी घी व मेंथा ऑयल आदि कीमती सामान उठा ले गए।

सुबह आरती करने पहुंचे पुजारियों ने मंदिर का कपाट खोला तो मंदिर में बंद एक के बाद एक ताले टूटे देख हैरान रह गए। अंदर पहुंचे तो वहां मंदिर की रसोई में रखा सारा सामान इधर-उधर बिखरा पड़ा था। वहीं छत पर दानपात्र टूटा पड़ा मिला। उसमें बंद चढ़ावे के नोट गायब थे तो कुछ सिक्के पड़े मिले। इसकी सूचना पुजारियों ने मंदिर के महंतों को दी।
माहभर के अंतराल में दोबारा चोरी की घटना से महंत भी अवाक रह गए। मौके पर पहुंचकर मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे से चोरों की शिनाख्त करने का प्रयास किया। इसके बाद पुलिस को सूचना दी। बताया जाता कि दानपात्र से पांच हजार रुपये से अधिक की रकम चोरी हुई है। अभी दो दिन पहले बुधवार को जब दानपात्र खोला गया था उसमें करीब सात हजार रुपये निकले थे।
बदोसरायं-रामनगर मार्ग पर मरकामऊ चौराहे एक मेडिकल स्टोर को भी चोरों ने अपना निशाना बनाया। यहां पर बरदरी गांव निवासी उत्तम कुमार के मेडिकल स्टोर का शटर तोड़कर चोर अंदर रखी 70 हजार रुपये की नकदी उठा ले गए।सीसीटीवी कैमरे को क्षतिग्रस्त करने के साथ उसकी हार्डडिस्क भी उठा ले गए। दुकान मालिक उत्तम कुमार ने इसकी तहरीर बदोसरायं कोतवाली में दी। प्रभारी निरीक्षक दयाशंकर सिंह ने बताया कि मेडिकल स्टोर का शटर तोड़कर हुई चोरी की लिखित व मंदिर में हुई चोरी की मौखिक सूचना मिली है।