रिपोर्ट
उमेश बंशल
लखीमपुर-खीरी संदेश महल
गांव लालपुर से चार दिन से लापता 16 वर्षीय अरमान मोहम्मद का शव गन्ने के खेत में मिला। नाराज परिजन ने पीलीभीत-बस्ती हाईवे जाम कर प्रदर्शन किया। इस दौरान करीब एक किलोमीटर तक वाहनों की कतार लग गई। बाद में मौके पर पहुंचे सीओ सिटी अरविंद वर्मा और एसडीएम सदर डॉ अरुण कुमार सिंह के समझाने पर जाम खुला। पुलिस ने परिजन की तहरीर पर नामजद पांच आरोपियों को हिरासत में ले लिया है।
गौरतलब हो कि फरधान थाना क्षेत्र के गांव लालपुर निवासी यासीन अली सुबह करीब सात बजे गन्ने के खेत में जानवरों के लिए पत्ती तोड़ने गए थे। वहां क्षत-विक्षत शव देखकर वह उल्टे पैर गांव लौट आए और लोगों को इसकी जानकारी दी। किशोर का सिर सड़ चुका था, बायां हाथ भी गायब था और दाएं हाथ की केवल हड्डी ही शेष रह गई थी। कपड़ों से ग्रामीणों ने शव की पहचान गांव के इस्माइल के पुत्र अरमान मोहम्मद के रूप में की। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेने की कोशिश की तो परिजन अड़ गए। उन्होंने शव उठाने नहीं दिया। परिजन मौके पर एसपी और अन्य अधिकारियों को बुलाकर जांच और कार्रवाई की मांग करने लगे। बाद में परिजन ने पीलीभीत-बस्ती मार्ग पर जाम लगा दिया। जानकारी के बाद करीब एक घंटा बाद मौके पर सीओ सिटी अरविंद वर्मा और एसडीएम सदर अरुण कुमार सिंह पहुंचे और परिजन को समझाकर रास्ता खुलवाया। इसके बाद पुलिस ने शव को सीलकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के पिता इस्माइल ने गांव के ही पांच लोगों पर हत्या करने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी। पुलिस ने पांचों आरोपियों को हिरासत में ले लिया है।