रिपोर्ट
मोहम्मद आसिफ
फतेहपुर बाराबंकी संदेश महल समाचार
राशन वितरण में अनियमितता की शिकायत पर ग्राम बसारा में नायब तहसीलदार व ग्राम डडियामऊ में एसडीएम ने कोटे की दुकानों का निरीक्षण कर खामियां मिलने पर सील करने की कार्रवाई की है।इस कार्रवाई से कोटेदारों में हड़कंप मचा है।
ज्वाइंट मजिस्ट्रेट एसडीएम फतेहपुर सुमित यादव के नेतृत्व में पूर्ति निरीक्षक आरएन मिश्रा की टीम ने क्षेत्र की ग्राम पंचायत डडियामऊ के कोटे की दुकान पर छापा मारा। इस दौरान स्टॉक रजिस्टर व गोदाम में वितरण के लिए रखे अनाज का मिलान किया तो स्टॉक में काफी अंतर मिला।
स्टॉक व वितरण रजिस्टर के मिलान से वितरण कार्य में अनियमितता पाए जाने पर कोटेदार मेराज अहमद की दुकान सील करते हुए ई-पास मशीन जब्त कर ली गई। इसके अलावा ग्राम पंचायत बसारा के कोटेदार सुरेश चंद्र की कोटे की दुकान की जांच में दुकान पर रेट बोर्ड, स्टॉक बोर्ड सही नहीं पाया गया।
साथ ही स्टॉक कम पाया गया। इसके बाद दुकान को सील करते हुए कोटेदार सुरेश चंद्र के विरुद्ध आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज कराने और दुकान का अनुबंध निलंबित किए जाने की रिपोर्ट डीएम को भेजी गई है।एसडीएम ने बताया कि वितरण कार्य में अनियमितता बरतने वाले कोटेदारों को कतई बख्शा नहीं जायेगा। शासन की मंशा के अनुरूप आम जनमानस को सुलभ तरीके से राशन दिलाना हमारा दायित्व है, जो भी कोटेदार इसमें शिथिलता बरत रहे हैं, उन पर कार्रवाई की जाएगी।