रिपोर्ट
हिमांशु यादव
मैनपुरी संदेश महल समाचार
थाना क्षेत्र के गांव निवासी महिला के मोबाइल पर एक अनजान नंबर से फोन आया और उस अनजान व्यक्ति ने महिला से कहा कि आपकी ₹25,00000 लाख की लॉटरी लग गई है महिला अचानक से हडवड़ा गई और अपना आपा खो बैठी उसे कुछ समझ नहीं आया कि क्या करना है क्या नहीं करना है इतनी बड़ी रकम का नाम सुनते ही महिला के होश उड़ गए उस जालसाज व्यक्ति ने दो मोबाईल 7566594017 व9886244166 इन दोनों नंबरों से महिला के पास कई बार फोन किया और कहा कि आपके खाते में 25,00000 लाख रुपए डलवा दिए जाएंगे तो महिला को लालच आ गया और उसने उस जालसाज व्यक्ति के कहने पर उसके खाते में 7000 रुपए पहले डलवा दिए उसके बाद फिर उस व्यक्ति ने कहा की कुछ कागजी कार्यवाही पूरी करनी है फॉर्म वगैरह भरना है अभी आप 40,000 रुपए और भेजिए तव आपका काम होगा महिला ने उस जालसाज व्यक्ति के कहने पर टोटल 47,000 हजार रुपए उसके अकाउंट नंबर मैं । 040241091687 व 40293328641 आईएफएससी कोड एसबीआई एन 0008480 व
आईएफएससी कोड एसबीआईन 0002966 इन दोनों खातों में पैसे डलवा दिए एक खाता धारक का नाम बादल मुंडा लिखकर आ रहा है तथा दूसरा खाता धारक का नाम धनराज सिंह लिखकर आ रहा है और उस जालसाज व्यक्ति ने कहा कि आपका पूरा काम हो चुका है अब थोड़ी देर बाद आपके पास हम दोबारा कॉल करेंगे तो आप अपना अकाउंट नंबर बता देना लेकिन उस जालसाज व्यक्ति के द्वारा कोई फोन नहीं आया बाद में महिला को अपनी गलती पर पछतावा हुआ कि उसके साथ धोखाधड़ी की गई है लॉटरी का लालच देकर हमसे 47000 रुपए उस व्यक्ति ने अपने खाते में डलवा लिए हैं शीतला पत्नी विकास कुमार निवासिनी ग्राम मंगरौरा पोस्ट सिमरई थाना बिछवा जनपद मैनपुरी की रहने वाली हैं
पीड़ित महिला ने न्याय के लिए कलेक्ट्रेट पहुंचकर एसपी को शिकायत पत्र दिया जिसमें कहा कि उक्त जालसाज साइबर ठग को पकड़कर उसे जेल भेजा जाए और अपने पैसे वापस दिलाएं जाने की बात कही अब देखना यह है कि महिला को कब तक न्याय मिल पाएगा आए दिन साइबर क्राइम जैसे अपराध बढ़ रहे हैं लोग जालसाजी और धोखाधड़ी का शिकार हो रहे हैं! धोखाधड़ी और साइबर क्राइम अपराधों से सावधान रहें।