बुढ़वल स्टेशन निकट एक व्यवसाई के गोदाम में लगी आग लाखों का नुक़सान

 

रिपोर्ट
रामकुमार मौर्य
बाराबंकी संदेश महल समाचार

थाना रामनगर के बुढ़वल स्टेशन के निकट स्थित एक गोदाम में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। गोदाम से धुआं उठते देखकर स्थानीय लोगों ने गोदाम मालिक को सूचना दी।
बताते चलें कि बुढ़वल रेलवे स्टेशन की मार्ग स्थित निवासी संतोष कुमार मिश्रा का गोदाम है। उनके पास नमकीन (दालमोठ)की एजेंसी व पान मसाला (गुटखा) के थोक विक्रेता है। ऐसे में इस गोदाम में लाखों का सामान भरा है। संतोष कुमार मिश्र ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि शाम गोदाम बंद करके घर गए थे। रात करीब तीन बजे पड़ोसियों ने सूचना दी कि गोदाम से धुआं निकल रहा है।
गोदाम पर पहुंचे और ग्रामीणों के साथ मिलकर आग बुझाई गई। मगर, इस दौरान करीब चार लाख का माल जलकर खाक हो गया। व्यवसायी ने बताया कि शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका प्रतीत हो रही है।

 

error: Content is protected !!