रिपोर्ट
जेपी रावत
संतकबीरनगर संदेश महल समाचार
थाना प्रभारी बोले,पति ने मामले को कोर्ट में ले जाने की बात कही है। किंतु तीन बच्चों की मां प्रेमी संग जाने के लिए जब जिद पर अड़ी और जोर जोर से चिल्ला चिल्ला कर शोर मचाने लगी तो मामले को लेकर पंचायत जुट गई। अंततोगत्वा पंचायत के फरमान पर विवाहिता प्रेमी संग रहने का फैसला हो गया।
गौरतलब हो कि मेंहदावल क्षेत्र के एक गांव की विवाहिता अपने प्रेमी संग पहले भाग गई थी। पति की सूचना पर पुलिस ने ढूंढ निकाला। जब विवाहिता थाना परिसर में पहुंची तो चीख-चीख कर प्रेमी के साथ जाने की जिद करने लगी। मौजूद लोगों ने समझाया लेकिन वह प्रेमी के साथ ही रहने की जिद पर अड़ी रही। बताया जा रहा है कि तीन बच्चों की मां का कस्बा निवासी एक युवक से दो-तीन वर्षों से संबंध हो गया था। कुछ दिन पूर्व ही विवाहिता अपने प्रेमी के साथ भाग गई।पति ने खोजबीन की पता नहीं चला तो पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने विवाहिता को ढूंढ निकाला। विवाहिता पति के साथ रहने को राजी नहीं हुई। प्रेमी के साथ जाने की जिद पर अड़ गई। अंतत: पंचायत के दौरान प्रेमी संग जाने की बात पर सहमति बन गई। एसओ जयबर्द्धन सिंह ने बताया कि दोनों बालिग है। विवाहिता प्रेमी के साथ रहने पर राजी हुई। पति के साथ जाने को तैयार नहीं हुई है।