पत्नी की हत्या कर फांसी पर लटकाने के मामले में अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार

रिपोर्ट
हिमांशु यादव
मैनपुरी संदेश महल समाचार

मैनपुरी पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार राय व अपर पुलिस अधीक्षक मधुवन सिंह,के निर्देशन मे वांछितों की गिरप्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत क्षेत्राधिकारी भोगांव अमर बहादुर सिंह के कुशल परिवेक्षण में ग्राम छिवकरिया में हुई घटना के सम्बन्ध में वादी मुकदमा रामशरन पुत्र ताले सिंह निवासी छिवकरिया थाना भोगांव की लिखित तहरीर रिंकू पुत्र सरनाम सिंह निवासी छिवकरिया भोगांव द्वारा मुकदमा वादी की पत्नी ममता देवी उम्र 40 वर्ष के साथ मारपीट करने व अभद्र व्यवहार जबरदस्ती करने से क्षुब्ध होकर आत्महत्या कर लेने के सम्बन्ध में प्राप्त तहरीर के आधार पर मु0अ0स0 388/2021 धारा 354,323,306 भादवि पंजीकृत किया गया, दौराने विवेचना व प्राप्त पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर धारा 354,323,306 भादवि का लोप करते हुये धारा 302 भादवि की बढोत्तरी की गयी, तथा दौराने विवेचना ज्ञात हुआ कि वादी मुकदमा रामशरन उपरोक्त द्वारा अपनी पत्नी की हत्या कर अपने विरोधी को फंसाने के उद्देश्य से अपनी पत्नी ममता के शव को फांसी का फंदा बनाकर लटका दिया, विवेचना से वादी मुकदमा / अभियुक्त रामशरन पुत्र ताले सिंह निवासी छिवकरिया का नाम प्रकाश में आया ,व मुकदमा उपरोक्त में नामित रिंकू पुत्र सरनाम सिंह निवासी छिवकरिया की नामजदगी गलत करते हुए अभियुक्त रामशरन उपरोक्त की गिरफ्तारी हेतु किये जा रहे प्रयास के क्रम में मुखविर की सूचना पर रामशरन को आर0एस0 पैट्रोल पम्प जीटी रोड़ से गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।