डकैतों ने जमकर मचाया तांडव लूटपाट के साथ फायरिंग कर हुए फरार

 

रिपोर्ट
सूर्य प्रकाश मिश्र
सीतापुर संदेश महल समाचार

कोतवाली लहरपुर इलाके में रात डकैतों ने जमकर उत्पात मचाया। असलहों से लैस डकैतों ने दो घरों में घुसकर लूटपाट की और एक घर के बाहर खड़े युवक की पिटाई करने के बाद उसकी मां से जेवरात लूटकर फरार हो गए। डकैतों ने कई राउंड फायरिंग भी की है। घटना को अंजाम देने के बाद डकैत मौके से फरार हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस के होश फाख्ता हो गए। सूचना पर एसपी समेत कई थानों की पुलिस सहित क्राइम ब्रांच की टीम पहुंच कर पड़ताल में जुटी हुई है।
गौरतलब हो कि एक ही रात में ताबड़तोड़ हुई डकैती की कई वारदातों ने इलाकाई पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था के दावों पर सवाल खड़े कर दिए हैं। जिससे इलाके में दहशत का माहौल है। उत्तर प्रदेश के जिला सीतापुर के लहरपुर इलाके के टांडा सालार निवासी सुखदेव रविवार की देर रात लघुशंका के लिए उठा था। बताते हैं कि वह घर से बाहर निकला। लघुशंका करने जा रहा था, इस बीच कुछ लोगों को खड़ा देखा तो उन्हें टोका। इस पर मौके पर पहुंचे डकैतों ने उसे पकड़ लिया और पिटाई शुरू कर दी। युवक के शोर मचाने पर उसकी मां आ गई।
डकैतों ने उससे एक कान का कुंडल लूट लिया जबकि दूसरे कान का कुंडल निकालकर महिला ने मुंह में रख लिया। लोगों को आता देख डकैत फायरिंग करते हुए मौके से फरार हो गए।वारदात को अंजाम देने के बाद डकैत लहरपुर इलाके के ही मोहल्ला शाहकुलीपुर पहुंचे और रामपाल के घर में धावा बोल दिया। डकैत रामपाल के घर से परिवार के लोगों को बंधक बनाकर जेवरात और नकदी की लूटपाट की। वहीं गांव निवासी आलम के घर में धावा बोलकर नकदी और जेवरात लूट लिया और फरार हो गए। बदमाशों की संख्या 6 से 7 के बीच बताई जा रही है। किसी ने हेलमेट तो किसी ने मास्क लगा रखा था।
घटना की सूचना मिलते ही एसपी आरपी सिंह, एएसपी, सीओ, कई थानों की पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम मौके पर पहुंच गई है। पुलिस अधिकारी मामले की जांच पड़ताल में जुटे हुए हैं।